#हादसा

November 9, 2025

हिमाचल : सुबह-सवेरे गहरी खाई में गिरी कार, बहन के सामने महिला ने ली अंतिम सांस

महिला की बहन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है

शेयर करें:

Himachal Mandi Car Women

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुबह-सवेरे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां सरकाघाट उपमंडल के टिहरा क्षेत्र में आज सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई हे।

गहरी खाई में गिरी ऑल्टो

जानकारी के अनुसार, पाड़च्छू के पास एक ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा सुबह लगभग साढ़े चार बजे के आसपास हुआ, जब क्षेत्र में धुंध और धेरा काफी अधिक था।

यह भी पढ़ें: जल्द परिणय सूत्र में बंधेंगी डिप्टी CM की लाडली आस्था, आज की धाम में बुलाए 10 हजार से ज्यादा लोग

कार के उड़े परखच्चे

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चालक ओमा देवी (पत्नी सनी कुमार) निवासी गांव डबरोग, सरकाघाट की मौके पर ही मौत हो गई।

महिला की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि ओमा देवी किसी आवश्यक कार्य से अपनी बहन चंद्रकला के साथ सुबह के समय कहीं जा रही थीं। जैसे ही वाहन पाड़च्छू के मोड़ के पास पहुंचा, चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठी और कार सड़क से नीचे गहरी खाई में जा लुढ़की।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : बुजुर्ग का मुंह काला कर पहनाई थी जूतों की माला, महिला के खिलाफ केस दर्ज

बहन की हालत नाजुक

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की आवाज सुनते ही तुरंत मौके की ओर दौड़ लगाई और पुलिस को सूचना दी। लोगों की सहायता से घायलों और शव को खाई से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चंद्रकला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज देने के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टर्स के अनुसार उसकी हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है।

कैसे पेश आया हादसा?

DSP सरकाघाट संजीव गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कार तेज ढलान और सड़क पर नमी के कारण फिसल गई, जिससे चालक संतुलन खो बैठी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख