#हादसा
August 7, 2025
हिमाचल: उतराई में फेल हो गई HRTC बस की ब्रेक, 20 यात्री थे सवार; मची चीख पुकार
निगम बोला ब्रेक सही थे, एचआरटीसी चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस गुरुवार को उस समय एक गंभीर हादसे का शिकार होते.होते बच गई, जब अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। घटना मंडी जिला के सरकाघाट से सामने आई है। घटना के समय बस में 20 यात्री सवार थे। जो बस की ब्रेक फेल होने का पता चलने पर दहशत में आ गए थे, लेकिन चालक की सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। यह बस मंडप से सरकाघाट की ओर आ रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस सरकाघाट डिपो से संबंधित थी और वाया हुकल होकर सरकाघाट लौट रही थी। जैसे ही बस ब्रांग की उतराई पर पहुंची, चालक को महसूस हुआ कि वाहन के प्रेशर ब्रेक काम नहीं कर रहे हैं। अचानक आई इस तकनीकी गड़बड़ी के बीच बस में मौजूद यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई।
हालात की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने तत्काल निर्णय लिया और बस को सड़क किनारे पहाड़ी से सटा दिया। इससे बस की गति नियंत्रित हो गई और वह रुक गई। चालक की सूझबूझ और त्वरित प्रतिक्रिया से एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि, इस दौरान बस को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही बस चालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) मेहर चंद को इस बारे में अवगत कराया। आरएम ने तुरंत एक रिकवरी वैन और मैकेनिकों की टीम को मौके पर रवाना किया। विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे के भीतर ब्रेक सिस्टम की मरम्मत कर दी और बस को सुरक्षित रूप से सरकाघाट पहुंचा दिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कॉपी लेने दुकान गया था किशोर, पड़ोसी ने नाले और झाड़ियों में ले जाकर की नीचता
हालांकि, जब निगम प्रबंधन द्वारा घटना की प्राथमिक जांच करवाई गई और बस का तकनीकी निरीक्षण किया गया, तो ब्रेक सिस्टम सामान्य स्थिति में पाया गया। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक मेहर चंद ने कहा कि यदि ब्रेक सिस्टम में कोई तकनीकी खराबी होती, तो वह निरीक्षण के दौरान सामने आती। उन्होंने इसे चालक की लापरवाही मानते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खामी के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में पार्टी कर रहे थे तीन दोस्त, शिकारी ने शिकार समझ चला दी गो**ली
घटना के बाद बस में सवार यात्रियों ने चालक की सूझबूझ की सराहना की, जिसने विपरीत परिस्थिति में संतुलन बनाए रखा और समय रहते कार्रवाई की। वहीं, कुछ यात्रियों ने इस मामले की गहन जांच की मांग भी की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।