#हादसा

June 15, 2025

हिमाचल : जिपलाइन से 30 फीट नीचे गिरी लड़की, वायरल वीडियो के बाद उठे कई सवाल

नागपुर से परिवार के साथ घूमने आई थी लड़की

शेयर करें:

Manali News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था और साहसिक गतिविधियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची जिपलाइन राइड का आनंद ले रही थी, लेकिन अचानक सेफ्टी बेल्ट टूट गया और वह लगभग 30 फीट की ऊंचाई से नीचे पत्थरीली जमीन पर गिर गई। यह घटना 8 जून को मनाली के नेहरू कुंड इलाके की बताई जा रही है। 

जिप लाइन से गिरी थी लड़की

पीड़ित बच्ची की पहचान महाराष्ट्र के नागपुर निवासी प्रफुल्ल बिजवे की बेटी तृषा के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने मनाली आई थी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे पहले मनाली के मिशन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ और फिर नागपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मस्जिद की जमीन को लेकर दो समुदायों में झड़प, हिंदू महिला की हालत गंभीर


इस घटना के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो स्थानीय पुलिस ने इस पर कोई मामला दर्ज किया और न ही तत्काल कोई प्रशासनिक कार्रवाई हुई। पुलिस का कहना है कि बच्ची के परिजनों और जिपलाइन संचालक के बीच आपसी समझौता हो गया, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया। 

8 जून की है घटना

मनाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने इस बारे में कहा कि यह घटना आठ जून की है और दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया था। बच्ची के पिता ने कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए उसे मिशन अस्पताल से चंडीगढ़ और फिर नागपुर ले गए थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी : तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश बढ़ाएगी परेशानी

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

हालांकि, एक सप्ताह बाद जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो प्रशासन हरकत में आया। वायरल वीडियो के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि पर्यटन स्थलों पर हो रही साहसिक गतिविधियों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। यदि समय रहते सुरक्षा उपाय किए जाते तो यह हादसा टल सकता था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मेला देखने जा रहे मामा-भांजा बाइक सहित खाई में गिरे, एक की थमी सांसें

क्या कहते हैं अधिकारी

मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने भी पुष्टि की कि परिजनों द्वारा मामला दर्ज करवाने से इनकार के कारण कोई केस दर्ज नहीं हुआ। दूसरी ओर जिला पर्यटन अधिकारी का कार्यभार देख रहे चिरंजी लाल ने बताया कि वीडियो के आधार पर जिपलाइन राइड संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि अगर मामला इतना गंभीर था तो प्रशासन ने स्वतरू संज्ञान क्यों नहीं लिया? क्या साहसिक गतिविधियों में भाग लेने वाले पर्यटकों की जान की जिम्मेदारी सिर्फ उनके खुद के विवेक पर है।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख