#हादसा

June 15, 2025

हिमाचल : मेला देखने जा रहे मामा-भांजा बाइक सहित खाई में गिरे, एक की थमी सांसें

बेकाबू हुई बाइक- 700 मीटर गहरी खाई में गिरी

शेयर करें:

himachal news

मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना के कारण मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है जहां, एक बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिस पर सवार एक शख्स की मौत व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मेले में जा रहे थे मामा-भांजा

जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे, जो कि पराशर ऋषि में लगने वाले सरानाहुली मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मगर जैसे ही वे कटीरस मोड़ के पास पहुंचे, बाइक (HP 34A 3266) अचानक बेकाबू हो गई और सीधे खाई में समा गई।

 

यह भी पढ़ें : BREAKING: महाराष्ट्र में बहा पुल, 25 से 30 लोगों के बहने की आशंका- रेस्क्यू जारी

 

स्थानीय ग्रामीणों ने जब उनकी चीखें सुनीं, तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उन्हें खाई से बाहर निकाला। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत चिंताजनक होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

कुल्लू के शख्स ने तोडा दम

इस हादसे में मृतक की पहचान 46 वर्षीय हरफू राम पुत्र निवासी मौहल, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। घायल युवक 25 वर्षीय राकेश कुमार है, जो नगवाई का रहने वाला है।

 

यह भी पढ़ें : स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगी सोनिया गांधी, खराब तबीयत के चलते बदली डेट

 

इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है। बताया गया है कि यह मार्ग पहले भी कई हादसों का गवाह रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

पूर्व मंत्री ने जताया शोक

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए थाना औट के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे पर हादसे पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।


पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख