#हादसा

April 5, 2025

हिमाचल : दादी के साथ काम में हाथ बंटा रही थी कृतिका, अचानक गैस लगने से बिगड़ी तबियत और..

टंकी से अनाज निकाल रही थी कृतिका

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। जिला के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना तलाई के एक गांव में दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां सल्फास गैस की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्ची अपनी दादी के साथ घर में रखी पुरानी गेहूं की टंकी से अनाज निकाल रही थी।

गैस के संपर्क में आते ही बिगड़ी हालत

जानकारी के अनुसार, कृतिका कुमारी उम्र 14 वर्ष, पुत्री अशोक कुमार, जोल निवासी अपनी दादी के साथ अनाज की टंकी से गेहूं निकाल रही थी। अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए उसमें सल्फास की गोलियां पहले से डाली गई थीं। टंकी खोलते ही सल्फास की जहरीली गैस तेजी से बाहर निकली, जिससे कृतिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल HC से सुक्खू सरकार को झटका, जानें किस फैसले पर लगी अंतरिम रोक ?

बचाने की कोशिशें नाकाम

परिजन तुरंत उसे बड़सर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन जैसे ही उसे एंबुलेंस में लेकर रवाना हुए, रास्ते में ही बच्ची ने सांस लेना बंद कर दिया। दोबारा उसे बड़सर अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : आज होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक-  नई बजट घोषणाओं पर मुहर लगाने की तैयारी

पोस्टमार्टम के बाद सौंपी देह

बीते कल यानी शुक्रवार को घुमारवीं अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों के बयान लिए हैं। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों ने चिट्टा लेते रंगे हाथों पकड़े चार युवक, समझाइश दी और छोड़ दिया

गांव में पसरा मातम

कृतिका की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग भी इस घटना से आहत हैं और परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर घरों में रखे रसायनों और कीटनाशकों के सुरक्षित इस्तेमाल की गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख