#हादसा
September 6, 2025
हिमाचल: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, परिजनों को बेसहारा छोड़ गया जवान बेटा
ओवरटेक करने की कोशिश में त्यागे प्राण
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में आए दिन तेज रफ्तार वाहन चालकों से साथ सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह हादसे इतने दुखद होते हैं कि, कई बार इसमें चालकों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ जाता है। इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ट्रक से टकराने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिला सोलन के तहत आते पुराने डीसी ऑफिस के के पास करीब रात 12 बजकर 35 मिनट पर परवाणु से गुम्मा की ओर जा रहा ट्रक (नं. HP 63 E-2633) पलक साड़ी के समीप पहुंचा ही था कि इसी दौरान पीछे से आ रही ड्यूक मोटरसाइकिल (नं. HP 53A-6901) ने ओवरटेक करने की कोशिश की। तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने के कारण बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से जोरदार भिड़ गई।
यह भी पढ़ें :हिमाचल में महिला ने उफनती सतलुज नदी में लगा दी छलांग, तलाश में जुटी पुलिस
हादसे के समय बाइक पर दो युवक सवार थे। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से सड़क पर गिर गए। हादसे में चालक अभिषेक शर्मा, निवासी पच्छाद, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर और हाथ पर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट की HRTC को सख्त चेतावनी: 3 सप्ताह में एरियर भुगतान नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
वहीं उसके पीछे बैठे 22 वर्षीय सिद्धार्थ शर्मा निवासी नारग देवथल को गंभीर चोटें पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। दोनों युवकों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें :हिमाचल: हेलीपैड के पास मिला इंसान का सि*र, किसी बड़ी साजिश की आशंका !
पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है। ट्रक चालक जीत राम पुत्र गंगा राम निवासी छैला, जिला शिमला ने इस संबंध में बयान दर्ज करवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।