#हादसा

August 15, 2025

मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार नदी में समाई- 3 लापता, रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम

मणिमहेश से लौट रहे श्रद्धालु रावी नदी में गिरे

शेयर करें:

bharmour accident

चंबा। हिमाचल प्रदेश के भरमौर में मणिमहेश यात्रा से लौट रहे पंजाब के श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि 3 लोग लापता हैं। लापता श्रद्धालुओं की तलाश के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है।

250 मीटर गहरी खाई में गिरी स्विफ्ट कार

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब डेढ़ बजे पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर दुर्गेठी के धाई देवी मंदिर के पास हुआ। कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 250 मीटर नीचे रावी नदी में जा गिरी। हादसे में 2 श्रद्धालु गाड़ी से बाहर छिटक गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत उपचार के लिए चंबा अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें : आज सरकाघाट से CM सुक्खू कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं – बेरोजगारों की भी टिकी निगाहें

कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार चालक ने सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने की कोशिश की, जिसके कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। गाड़ी में सवार सभी पांच श्रद्धालु पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले थे और मणिमहेश यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 6 जगह फटे बादल- जलमग्न हुए कई गांव, प्रशासन ने खाली करवाए मकान- जानें

तीन श्रद्धालु लापता, तेज़ी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे के बाद से तीन श्रद्धालुओं का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रावी नदी के किनारे और आसपास के इलाके में तलाशी ले रही हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख