#हादसा
March 29, 2025
हिमाचल: कमरे में रो रही थी एक साल की मासूम, बाहर पानी के टैंक में डूब गई मां
आंगन में बना रखा था पानी का टैंक, कपड़े धोती उसी में गिरी महिला
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के बिलासपुर जिला भी हुआ है। यहां एक महिला की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ महिला घर में अकेली थी और टैंक के पास कपड़े धो रही थी। जब तक हादसे की जानकारी मिली महिला की मौत हो चुकी थी।
बड़ी बात यह है कि महिला की एक बेटी भी है, जो मात्र एक साल की है। घटना के समय अंदर बच्ची जोर जोर से रो रही थी। लेकिन उसके रोने की आवाज सुनने वाली उसकी मां पानी के टैंक में गिर चुकी थी। महिला की मौत से उसकी बेटी के सिर से अब हमेशा के लिए मां का साया उठ गया है। महिला की मौत और बच्ची को देख कर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें गमगीन हो गई।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानें कितना और कब से
यह हादसा बिलासपुर जिला के उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत छत के हिम्मर गांव में बीते रोज शुक्रवार दोपहर बाद हुआ है। मृतक महिला की पहचान सरोज कुमारी पत्नी पवन कुमार निवासी हिम्मर गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला घर के आंगन में बने पानी के टैंक के पास कपड़े धो रही थी। सरोज का पति पवन चालक है और वह काम से बाहर गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: धर्मशाला में होंगे 3 IPL मुकाबले, यहां से कर पाएंगे एडवांस में टिकट बुकिंग
वहीं महिला की सास और जेठानी भी खेत में घास लेने के लिए गईं थी। जब सरोज की सास और जेठानी घास लेकर वापस घर लौटी तो उन्होंने कमरे में बच्ची के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने तुरंत बच्ची को उठाया और सरोज को तलाश करने लगी। जब उन्होंने आंगन में बने पानी के टैंक में देखा तो उन्हें सरोज उसमें गिरी हुई मिली।
सास और जेठानी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सरोज को पानी के टैंक से बाहर निकाला। परिजन तुरंत ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं लेकर गए। जहंा पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला टैंक में कैसे गिरी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही घुमारवीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : कमाल-बेमिसाल: मशरूम और शहद बेच हिमाचल का किसान बना करोड़पति
बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला का पति घर लौट रहा था और भगेड़ के पास पहुंचा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और हादसे के कारणों की जांच शुरू की। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है।