#हादसा

April 14, 2025

हिमाचल : वाहन चालक ने युवक को कुचला, परिवार ने छिन गया जवान बेटा- पसरा मातम

अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने रास्ते में ही त्याग दिए प्राण

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। इन सड़क हादसों में ना जाने कितने घरों के चिराग बुझ गए हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है- यहां पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

युवक को मिली दर्दनाक मौत

आपको बता दें कि अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से PGI रेफर किया गया था। जहां ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। जबकि, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्किड होकर HRTC बस के नीचे घुसी स्कूटी, देखने लायक नहीं बचा चालक का चेहरा

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल देर रात पुराना होशियारपुर रोड पर युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बेसुध होकर सड़क पर गिर गया।

अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद PGI रेफर कर दिया। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था। PGI ले जाते वक्त युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कुलदीप, पिता से लिपटकर खूब रोई बेटी

परिजनों में चीख-पुकार

उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान टिंकू ऋषि (25) के रूप में हुई है- जो कि बिहार का रहने वाला था। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

 

मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा CCTV फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन चालक का पता लगाया जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख