#हादसा

January 29, 2026

हिमाचल : बर्फ की चपेट में आया फूड स्टॉल, अंदर काम कर रही 4 महिलाएं दबीं; मची अफरा-तफरी

पर्यटकों को आकृषित कर रही बर्फ- सावधानी बरतने की अपील

शेयर करें:

Food Stall Collapsed Kullu Manali Himachal Police

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही लगातार भारी बर्फबारी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिला कुल्लू में भी हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। सड़कों पर जमी बर्फ, ठंड और यातायात बाधित होने के कारण लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बर्फ की चपेट में आया फूड स्टॉल

पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मॉल रोड पर अस्थायी शेड के नीचे चल रहे फूड स्टॉल अचानक ढह गए। दरअसल, शेड की छतों पर भारी मात्रा में बर्फ जमा हो चुकी थी, जिसका भार ये अस्थायी ढांचे सहन नहीं कर पाए और देखते ही देखते गिर पड़े।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क से नीचे पलटी न्यू प्रेम बस, कई लोग थे सवार; मची चीख-पुकार

महिलाओं पर टूटा बर्फ का कहर

हादसे के समय स्टॉल के भीतर मौजूद महिलाएं अचानक गिरे शेड की चपेट में आ गईं। शेड गिरने से न केवल महिलाएं घायल हुईं, बल्कि उनका रोज़गार का सारा सामान भी बर्बाद हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचना दी।

कैसे है महिलाओं की हालत?

सूचना मिलते ही मनाली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल महिलाओं को तत्काल मनाली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायल महिलाओं की हालत स्थिर बनी हुई है और कोई खतरे की बात नहीं है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : युवक ने निगला ज.हर, फिर दोस्त को खुद ही किया फोन- मगर नहीं बच पाया

चार फूड स्टॉल पूरी तरह क्षतिग्रस्त

मनाली पुलिस के मुताबिक मॉल रोड पर बर्फ की मोटी परत जमने के कारण कुल चार फूड स्टॉल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में पार्वती, पल्लवी और लवीना (निवासी वरोड़) तथा गंगा देवी (निवासी छियाल) घायल हुई हैं। प्रशासन ने नुकसान का मौके पर आकलन किया और घायलों को फौरी राहत के रूप में पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

कई सड़कें पड़ी हैं बंद

घटना के बाद प्रशासन ने मॉल रोड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। अस्थायी ढांचों की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि सभी घायल महिलाएं सुरक्षित हैं और उन्हें तुरंत राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य किए जा रहे हैं और बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में डॉक्टरों की हड़ताल का नतीजा : समय पर नहीं मिला इलाज- कोमा में 6 वर्षीय बच्ची , सड़ गया पैर

सावधानी बरतने की अपील

भारी बर्फबारी के चलते मनाली और आसपास के इलाकों में हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, अस्थायी ढांचों के आसपास सावधानी बरतें और मौसम को देखते हुए ही बाहर निकलें।

पर्यटकों को आकृषित कर रही बर्फ

बर्फ से ढकी मनाली भले ही पर्यटकों को आकर्षित कर रही हो, लेकिन यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ जोखिम भी जुड़ा होता है। ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख