#हादसा
January 29, 2026
हिमाचल : सड़क से नीचे पलटी न्यू प्रेम बस, कई लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
लोगों की चीखों से दहला पूरा इलाका, मची अफरा-तफरी
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसे एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। ताजा मामला बिलासपुर जिले के नम्होल क्षेत्र के समीप सामने आया है, जहां देर रात करीब दो बजे एक निजी बस न्यू प्रेम बस सर्विस हादसे का शिकार हो गई।
यह बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 फुट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में कई लोग सवार थे। बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। पूरा इलाका लोगों की चीखों से दहल उठा।
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त बस में चालक और परिचालक के अलावा तीन सवारियां मौजूद थीं। दुर्घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बस में चालक, परिचालक और दो सवारियां ही मिलीं, जबकि एक सवारी घटनास्थल से पहले ही कहीं चली गई थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह सवारी किस हालत में थी और कहां गई।

इस दुर्घटना में चालक, परिचालक और दो सवारियों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए एम्स बिलासपुर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, चालक को झपकी आना या सड़क की स्थिति जैसे कारणों को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बस तकनीकी रूप से पूरी तरह फिट थी या नहीं। पुलिस टीम ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ी है। कहीं निजी वाहन खाई में गिर रहे हैं तो कहीं तेज रफ्तार बसें और ट्रक हादसों का शिकार हो रहे हैं। पहाड़ी सड़कों पर रात के समय ड्राइविंग, खराब मौसम, घना कोहरा और थकान इन दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं।