#हादसा

April 1, 2025

हिमाचल घूमने आया था युवक, सेल्फी लेते फिसला पैर- गहराई में गिरा

भाई और दो दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर रहा था युवक

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की प्रसिद्धि पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर भागसूनाग वाटरफॉल में पत्थर से फिसलकर गिरने के कारण एक 21 साल के युवक की मौत हो गई है। जवाम बेटे की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।

हिमाचल घूमने आया था युवक

बताया जा रहा है कि युवक अपने भाई दोस्तों के साथ घूमने आया था। घटना के वक्त युवक पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। युवक की मौत के बाद से भाई और दोस्तों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आस्था का जनसैलाब- शक्तिपीठों में चढ़ा लाखों का चढ़ावा, इस मंदिर में पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु

सेल्फी लेते गिरा पानी में

मिली जानकारी के अनुसार, युवक पंजाब से अपने भाई और दो दोस्तों के साथ धर्मशाला घूमने आया था। यह सभी लोग बीते रविवार को शाम करीब 7 बजे भानसूनाग वाटरफॉल पहुंचा था। इसी बीच यहां पर सभी युवक मौज-मस्ती करने लगे। इसी दौरान युवक पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगा। मगर अचानक उसका पैर फिसल गया और वो गहराई में पानी में गिर गया।

भाई और दोस्त थे साथ

युवक के गिरते ही मौके पर मौजूद उसके दोस्तों और भाई ने शोर मचाना शुरू किया। युवकों का शोर सुनकर स्थानीय लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी से हुई कहासुनी, गुस्से में पति ने उठाया ऐसा कदम- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अस्पताल में तोड़ा दम

इसके बाद युवक उसे उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला लेकर पहुंचे- जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उसे टांडा अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान देर रात करीब 2 बजे युवक ने दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

रो-रो कर बुरा हाल

मृतक की पहचान 21 वर्षीय जस्टिन के रूप में हुई है- जो कि पंजाब के बटाला का रहने वाला था। जस्टिन की मौत के बाद उसके भाई और दोस्तों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी मां- जिनकी सिर्फ सतलुज के जल से ही होती है पूजा

पुलिस टीम ने मृतक के भाई और दोस्तों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की है। फिलहाल, मामले में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया है। मामले की पुष्टि करते हुए ASP कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। युवक की मौत को लेकर परिजनों ने किसी तरह का भी संदेह जाहिर नहीं किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख