#विविध

April 1, 2025

हिमाचल में आस्था का जनसैलाब- शक्तिपीठों में चढ़ा लाखों का चढ़ावा, इस मंदिर में पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों से पहुंचे भक्त

शेयर करें:

Himachal Temples

शिमला। देवभूमि हिमाचल के प्रमुख शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम, बज्रेश्वरी माता मंदिर, चिंतपूर्णी देवी मंदिर, श्री नयना देवी मंदिर और ज्वालामुखी माता मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों में हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाया। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भोर से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं।

चिंतपूर्णी में 15 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

माता चिंतपूर्णी मंदिर में दूसरे नवरात्र के अवसर पर करीब 15 हजार श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के कपाट प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे खोल दिए जा रहे हैं, जिससे भक्त आसानी से माता के दर्शन कर सकें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी मां- जिनकी सिर्फ सतलुज के जल से ही होती है पूजा

कांगड़ा के शक्तिपीठों में 46 हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा

जिला कांगड़ा स्थित शक्तिपीठों में दूसरे नवरात्र पर 46 हजार श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। इनमें ज्वालामुखी मंदिर में 22 हजार, चामुंडा मंदिर में 10 हजार और कांगड़ा बज्रेश्वरी मंदिर में 14 हजार भक्तों ने दर्शन किए।

पहले नवरात्र पर हुआ लाखों का चढ़ावा

पहले नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिरों में बड़ी श्रद्धा के साथ चढ़ावा अर्पित किया। ज्वालामुखी मंदिर में 10 लाख रुपये और कांगड़ा बज्रेश्वरी मंदिर में 6,60,644 रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी से हुई कहासुनी, गुस्से में पति ने उठाया ऐसा कदम- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

नयना देवी मंदिर में 35 हजार श्रद्धालुओं की भीड़

श्री नयना देवी मंदिर में दूसरे नवरात्रे पर 35 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। यहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों से भक्तों का आगमन हुआ।

बाबा बालक नाथ मंदिर में भी उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

बाबा बालक नाथ जी की तपोस्थली शाहतलाई में सोमवार को 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्री नयना देवी मंदिर न्यास को हर वर्ष करोड़ों रुपये का चढ़ावा प्राप्त होता है, जिसमें नकदी, सोना, चांदी और विदेशी मुद्रा शामिल होती है। इस बार गृह विभाग के निर्देशानुसार चढ़ावे की सार्वजनिक घोषणा पर रोक लगा दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख