#हादसा
July 1, 2025
हिमाचल मानसून : बादल फटने से घरों समेत बहे 2 परिवार, बच्चों और महिलाओं की चीख से दहला इलाका
चार जगह फटा बादल- मची तबाही
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में देर रात बादल फटने की घटनाओं ने कहर बरपा दिया है। उपमंडल गोहर की स्यांज पंचायत के पंगलियुर गांव में देर रात भारी बारिश के चलते दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया। पहाड़ दरक गया, और दो घर चंद मिनटों में मलबे में तब्दील हो गए।
जानकारी के अनुसार, झाबे राम और पदम सिंह के परिवारों के कुल 9 लोग अपने घरों सहित भूस्खलन की चपेट में आकर बह गए। घटना में जिन लोगों के दबे होने की पुष्टि हुई है, उनमें शामिल हैं-
भूस्खलन इतना भीषण था कि घरों के लेंटर और दीवारों के अवशेष भी ज्यूनी खड्ड में बहते देखे गए। दोनों मकानों का कोई नामोनिशान बाकी नहीं बचा है।
प्रशासन ने तत्काल मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौके पर डटे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी त्वरित कार्रवाई के लिए बुलाया गया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश से मलबा हटाने में गंभीर मुश्किलें आ रही हैं।
प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि पहाड़ी और भूसंवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे लोग सतर्क रहें। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि मंडी जिले के कम से कम चार अलग-अलग इलाकों—कुट्टी बाइपास, पुराना बस अड्डा, थुनाग और गोहर में तेज बारिश के साथ बादल फटने से हालात भयावह हो गए हैं। आपदा में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 13 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना है।
गोहर क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां दो मकान पूरी तरह से बह गए। हादसे के वक्त इन घरों में रह रहे 8 लोग भी तेज बहाव में लापता हो गए। प्रशासन और स्थानीय लोग पूरी रात रेस्क्यू अभियान में जुटे रहे, लेकिन तेज बारिश और रास्तों में आए मलबे ने राहत कार्य में बाधाएं पैदा कर दी हैं।