#विविध
July 21, 2025
हिमाचल में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट : बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी, प्रशासन सतर्क
72 घंटे का बारिश अलर्ट, बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीती रात से जारी भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पहाड़ों से गिरते पत्थर और उफनते नाले लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। मंडी जिले के थुनाग उपमंडल और शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में आज सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
यही नहीं, आनी, शिलाई और करसोग उपमंडल में भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान हुआ है। SDM थुनाग, आनी, शिलाई, करसोग और ठियोग ने आज सुबह यह निर्णय लेते हुए निर्देश जारी किए कि अगले आदेश तक छात्रावास और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाए। प्रशासन ने यह कदम लगातार हो रही भारी बारिश और संभावित भूस्खलन के खतरे को देखते हुए उठाया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की पंचायत में उधड़ी भ्रष्टाचार की परतें : प्रधान ने RTI लगाने वाले को धमकाया, जानें पूरा मामला
मौसम विभाग ने सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, मंडी और सिरमौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि चंबा, कुल्लू और शिमला जिलों में यलो अलर्ट लागू है। प्रशासन ने लोगों और अभिभावकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें।
चंबा की चडी पंचायत के सुतांह गांव में पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से संजू नामक व्यक्ति के घर को भारी नुकसान हुआ और उसकी बेटी व दामाद की मौत हो गई। यह घटना प्रशासन को और सतर्क कर रही है कि स्कूलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता रहे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 2 सगे भाइयों ने एक ही दुल्हन संग लिए सात फेरे, तीनों की रजामंदी से हुआ जोड़ीदार विवाह
कुल्लू जिला के आनी में रातभर भारी बारिश के बाद आनी खड्ड उफान पर है। चंबा के चुराह क्षेत्र में बजवाड़ नाले ने सड़क बंद कर दी है। इस वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
20 जून से 20 जुलाई के बीच भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 125 लोगों की मौत हो चुकी है। 35 लोग लापता हैं। सरकारी और निजी संपत्ति को 1235 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।