#हादसा
January 22, 2026
हिमाचल BREAKING : सुबह-सवेरे खाई में समाई बस, बच्चों-महिलाओं की चीखों से दहला इलाका
भटियात के समोट गांव में निजी बस खाई में गिरी
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल की सड़कों पर हादसे अब अपवाद नहीं, सिलसिला बनते जा रहे हैं। एक के बाद एक बस दुर्घटनाएं राज्य की यातायात व्यवस्था और पहाड़ी सड़कों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। ताजा मामला चंबा जिले से सामने आया है, जहां एक निजी बस खाई में जा गिरी। यह हिमाचल में बीते कुछ ही समय में सामने आया चौथा बस हादसा है।
जानकारी के अनुसार चंबा जिले के भटियात क्षेत्र के समोट गांव के पास एक निजी बस अचानक सड़क से फिसलकर नीचे खाई में जा गिरी। बस किस कारण सड़क से उतरी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि बस में कुछ यात्री सवार थे और उन्हें हल्की चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि बस खाई में गिरने के बाद पलटी नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। फिलहाल किसी गंभीर रूप से घायल होने या जानमाल के बड़े नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शासन और पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हुई और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब हाल के दिनों में हिमाचल में लगातार बस दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। पहाड़ी सड़कों पर सुरक्षा इंतज़ाम, बसों की तकनीकी स्थिति और ड्राइवरों की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।
चंबा का यह हादसा हिमाचल में हालिया चौथा बस हादसा है। इससे पहले सिरमौर जिले में जीत कोच के पास एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।