#हादसा

July 22, 2025

हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर: सड़क से लुढ़की कार खड्ड में पहुंची, दो लोग थे सवार

तेज रफ्तार और फिसलन भरी सड़क के चलते हुई घटना

शेयर करें:

Kinnaur-Car-Accident.jpg

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जीवन अस्त.व्यस्त हो गया है और इसके चलते सड़कों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। भारी बारिश के बाद प्रदेश की सड़कों पर हादसों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। ऐसा ही एक बड़ा सड़क हादसा हिमाचल के किन्नौर जिला में भी हुआ है। यहां एक अनियंत्रित कार सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में बह रही खड्ड में जा गिरी है। 

किन्नौर में बड़ा हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज मंगलवार देर शाम के समय हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा किन्नौर जिला के बरुआ क्षेत्र में उस समय हुआ, जब सड़क से गुजर रही एक कार पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार सड़क से खाई की तरफ लुढ़क गई। यह कार पलटते हुए गहरी खाई में नीचे बह रही खड्ड के पास पहुंच गई। हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर के लेंटर से बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिरा व्यक्ति, परिवार को छोड़ गया बेसहारा

सड़क से सैंकड़ों फीट नीचे खाई में गिरी कार

घटना मंगलवार देर शाम उस समय हुई जब कार सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। इस हादसे में कार में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दरकी पहाड़ी- चलती पिकअप पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर, गाड़ी में सवार थे दो लोग

पुलिस ने अस्पताल पहुंचाए घायल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची और खाई मंे उतर कर खड्ड तक पहुंची। बचाव दल ने कार में सवार दोनों घायलों को कड़ी मशक्त के बाद सड़क तक पहुंचाया। दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत अभी स्थिर है लेकिन पूरी निगरानी में रखा गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से आ रही थी बदबू, अंदर मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली देह; लापता बेटे पर शक

तेज रफ्तार माना जा रहा हादसे का कारण

पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि तेज रफ्तार और फिसलनभरी सड़कें हादसे का मुख्य कारण हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां हाल ही में बारिश के कारण सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से हिमाचल प्रदेश भारी बारिश की चपेट में है। जगह-जगह भूस्खलन, पेड़ों के गिरने और सड़कों के टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे राज्य में सड़क हादसों की संख्या में भी चिंताजनक वृद्धि हुई है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख