#हादसा
September 14, 2025
हिमाचल : नाले के तेज बहाव में बही कार, अंदर फंसे दो लोग- जा रहे थे बेटी को पेपर दिलाने
बारिश ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं। नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ने के कारण कई जगहों पर भयानक हादसे पेश आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल के हमीरपुर जिले से सामने आया है।
यहां पर सुजानपुर के पलाही गांव में एक कार हादसे का शिकार हो गई है। कार उफनते नाले में बह गई। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। कार के नाले में बहते ही कार में सवार दोनों लोगों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कार सुजानपुर की तरफ जा रही थी। पलाही गांव के पास नाले के बीच पहुंचते ही अचानक गाड़ी रुक गई। कार चालक कार से उतरकर गाड़ी को देखने लगा- इसी बीच गाड़ी नाले के तेज बहाव में बहने लगी।
कार के बहता देख कार चालक ने गाड़ी को रोकने की कोशिश करने लगा। मगर गाड़ी नाले में बह गई। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे।
कार सवार दोनों लोग कार में सवार फंस गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। कार नाले में बहर कर पुलिया के नीचे जाकर अटक गई। कार सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह दोनों को कार से बाहर निकाला।
हादसे में कार सवार दोनों लोगों में से किसी को भी चोट नहीं आई है। हादसे के बाद दोनों लोग सहमे हुए हैं। कार चालक ने बताया कि वो अपनी बेटी को धर्मशाला पेपर दिलाने के लिए घर से निकले थे। हादसे में कार को थोड़ा नुकसान हुआ है। JCB की मदद से कार को बाहर निकाल लिया गया है।
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज के लिए प्रदेश के सात जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है- जिसमें हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिला शामिल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश का खतरा भी बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कल से प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ जाएगा।