#हादसा
February 9, 2025
हिमाचल की लड़कियां- पंजाब के लड़के: शादी से लौटते वक्त पलट गई कार
पंजाब के जालंधर में पलटी तेज रफ्तार कार
शेयर करें:
शिमला/शाहकोट। हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब के जालंधर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक 23 साल के युवक की मौत हो गई है। हादसे के समय कार में दो युवतियों सहित चार लोग सवार थे। कार में सवार दोनों ही युवतियां हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के शाहकोट हाइवे पर शाहकोट के पास बीती रात शनिवार रविवार की मध्य रात को एक स्विफ्ट डिजायर कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।
इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 23 वर्षीय कुणाल उर्फ संजू निवासी जालंधर के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान जालंधर के रहने वाले कृष्ण कुमार के अलावा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की रहने वाली डॉली और हिमाचल के मुबारकपुर की रहने वाली पूजा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : क्यों खर्च नहीं हुआ सरकारी पैसा? CM सुक्खू ने मांगी रिपोर्ट- यहां जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यह सभी लोग कार में सवार होकर एक शादी समारोह में गए थे। रात को जब यह लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे तभी शाहकोट के मलसियां के पास हाईवे पर कार अनियंत्रित हो गई और बीच सड़क पलट कर दुर्घनाग्रस्त हो गई। माना जा रहा है कि हादसे के समय कार काफी स्पीड में थी। इस हादसे में कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का मानना है कि कुणाल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु; मची चीख-पुकार
मामले की जानकारी देते हुए शाहकोट के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ है। जिसमें एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार मोगा से जालंधर आते समय हादसे का शिकार हो गई। कार को मृतक कुणाल चला रहा है। कार में दो युवतियों सहित चार लोग सवार थे।