#हादसा

March 25, 2025

हिमाचल : भांजे संग सड़क पार कर रही थी बुजुर्ग महिला, HRTC बस ने रौंदी

मौके पर मौजूद लोगों में मची चीख-पुकार

शेयर करें:

Hrtc Bus

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिला मुख्यालय के ढालपुर चौक में HRTC बस ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया है। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।

बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त महिला अपने भांजे के साथ सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान वो बस की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद भांजे का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सही जवाब देने पर टीचर ने मासूम को जड़ दिए थप्पड़- मां पहुंची थाने, मामला दर्ज

सड़क पार कर रही थी महिला

जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह करीब 10.30 बजे पेश आया है। 80 वर्षीय महिला गेहरी देवी ढालपुर चौक में अपने भांजे के साथ सड़क पार करने लगी। इसी दौरान अचानक उसका भांजे से हाथ छूट गया और वो बस की चपेट में आ गई। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और बेसुध होकर बीच सड़क में गिर गई।

भांजे का छूटा हाथ

भांजे द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरं ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेकाबू ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख