#हादसा
January 13, 2026
हिमाचल में लोहड़ी पर पसरा मातम : गहरी खाई में गिरी कार- 2 सगे भाई जिंदा बचे, 3 ने तोड़ा दम
बेटों की हालत देख गहरे सदमे में परिजन
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने काम नाम नहीं ले रहा है। नए साल 2026 के पहले बड़े त्योहार लोहड़ी पर कई घरों में मातम पसरा हुआ है। इसी कड़ी में अब ताजा मामाल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां तीन परिवारों के चिराग बुझ गए हैं। जबकि, दो सगे भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
आपको बता दें कि बीती रात उत्तराला-होली सड़क पर भयानक हादसा पेश आया है। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनकी हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है।
यह हादसा सुराही पास के सोखड़ू में पेश आया है। यहां कार नंबर HP53A-7600 करीब 1200 फुट नीचे बिनवा खड्ड में जा गिरी। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए।
हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो की हालत बेहद गंभीर थी।
हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। युवकों के परिजन गहरे सदमे में है। लोहड़ी के पावन त्योहार पर पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है। मृतकों की पहचान-
हादसे में उतराला के रहने वाला रमन (28) और सुमित (23) गंभीर रूप से घायल हुए हैं और दोनों भाइयों का टांडा अस्पताल में इलाज चल रहा है। गाड़ी का मालिक पपरोला से बताया जा रहा है। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोपहर तक शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।