#अपराध
January 13, 2026
हिमाचल पुलिस ने ढेर सारे चिट्टा संग दबोचा युवक,पहले भी खा चुका है जेल की हवा
नशा सप्लाई करने केलिए नए-नए तरीके अपना रहे तस्कर
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में तेजी से फैलता नशे का कारोबार अब सामाजिक ताने-बाने के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। खासकर सीमावर्ती और शहरी क्षेत्रों में चिट्टा जैसे घातक नशे की बढ़ती पहुंच ने युवाओं को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है।
नशा तस्कर नए-नए तरीकों से इस अवैध धंधे को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे पुलिस और प्रशासन की चिंता लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में नशा विरोधी अभियान को और तेज करते हुए नूरपुर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, नूरपुर पुलिस ने कल भड़वार क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पुलिस टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह घबरा गया।
शक गहराने पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वैभव उर्फ अमन के रूप में हुई है- जो गांव थरोट, कांगड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नूरपुर थाने में NDPS एक्ट की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा कहां से लाया था और इसे किन लोगों तक पहुंचाने की योजना थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी कोई नया नाम नहीं है। वैभव उर्फ अमन के खिलाफ पहले भी धर्मशाला थाना क्षेत्र में 6.5 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के मामले में NDPS एक्ट की धारा 21, 29, 61 और 85 के तहत केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार वह नशा तस्करी में लिप्त एक शातिर और अभ्यस्त अपराधी है, जो बार-बार इस अवैध धंधे में शामिल पाया गया है।
नूरपुर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और नशे की सप्लाई किन इलाकों में की जा रही थी। इस दिशा में जल्द और गिरफ्तारियां होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा।
पुलिस प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशे से जुड़े किसी भी तरह की गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।