#हादसा

July 19, 2025

हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, पिता-बेटी सहित तीन ने मौके पर त्यागे प्राण; पसरा मातम

दो लोगों की मौके पर ही थम गई थी सांसें, घायल अस्पताल भी नहीं पहुंची

शेयर करें:

Kotkhai road Accident

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कोटखाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को रावला क्यार लिंक रोड पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक पिता और उसकी बेटी शामिल हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

अनियंत्रित कार ने ली तीन जिंदगियां

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब कार (HP99-0390) बघैडी के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा समाई। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में गंभीर घायल हुई युवती ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल से मात्र 75 रुपए में हरिद्वार पहुंचाएगी यह ट्रेन, अनुराग ठाकुर ने किया रेल सेवा का शुभारंभ

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान प्रमोद पुत्र हीरु राम निवासी गांव बडोन, कृष् पुत्र बालकू निवासी गांव कोटला डाकघर हिमरी और प्रमोद की बेटी शालू के रूप में हुई है। प्रमोद और कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि शालू जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थी, को तत्काल सिविल अस्पताल कोटखाई ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि शालू एक सरकारी कर्मचारी थी।

 

यह भी पढ़ें : दिशा बैठक में अधिकारियों से नाखुश दिखे अनुराग ठाकुर, निर्माण कार्यों में देरी पर लगाई क्लास

पुलिस ने शुरू किया राहत व बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही कोटखाई थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि कार संभवतः अचानक अनियंत्रित हो गई थी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस दुर्घटना के पीछे के कारणों की गहनता से जांच कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भ्रष्टाचार की नई मिसाल: JCB की जगह स्कूटी से बना दी सड़कें; पंचायत प्रधान निलंबित

गांव में पसरा मातम

पिता और बेटी की एक साथ मौत की खबर से गांव बडोन और आसपास के क्षेत्रों में गम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख