#हादसा
July 7, 2025
हिमाचल: घर में परिवार कर रहा था इंतजार, कार समेत खाई में जा गिरा शख्स; पसरा मातम
गहरी खाई में कार के गिरने से सवार ने त्यागे प्राण
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं और सड़क हादसों की दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ मूसलधार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात लोगों के लिए आफत बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर लगातार हो रहे हादसे कई जिंदगियों को लील रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के मंडी जिला में हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
यह हादसा मंडी जिला के उपमंडल करसोग से सामने आया है, जहां देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। जानकारी के अनुसार सेरी कतांडा (महोग) के पास एचपी14सी 6590 नंबर की गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी चला रहे 51 वर्षीय हंसराज पुत्र सूरत राम निवासी भनेरा गांव की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : 12 दिन बाद जागी सुक्खू सरकार, बाढ़ में बह कर आई लकड़ी की CID जांच के दिए निर्देश
पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव को खाई से निकालकर नागरिक चिकित्सालय करसोग भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी करसोग गौरव जीत सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 25 हजार रुपये की राशि प्रदान कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : केंद्र देगा 2006 करोड़ की आपदा राहत राशि, पहले सुक्खू सरकार को चुकाने होंगे 500 करोड़- जानें शर्त
वहीं दूसरी ओर मंडी शहर में दिनदहाड़े आग लगने की एक घटना ने हड़कंप मचा दिया। शहर के सौली खड्ड क्षेत्र में एक निजी होटल के बाहर खड़ी पुलिस कर्मियों की बुलेट मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में पास खड़ी एक अन्य बाइक और एक स्कूटी भी आ गई।
आगजनी की इस घटना में तीनों दोपहिया वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब पुलिस कर्मी गश्त के बाद होटल में भोजन करने रुके थे। थाना प्रभारी सदर एसएचओ देशराज ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।