#हादसा
February 10, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, रिश्तेदार के घर जा रहे थे एक ही परिवार के आठ लोग
बच्ची और बुजुर्ग ने मौके पर ही तोड़ा दम
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई है। यहां पर खैरी-बनीखेत मार्ग पर कार गहरी खाई में गिरी गई है। हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे- जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। गाड़ी के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में आठ साल की बच्ची और एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा बीते कल खैरी-बनीखेत मार्ग पर उस वक्त पेश आया- जब J&K के कठुआ से एक परिवार कार नंबर JK08P6770 में सवार होकर चंबा के बगढार गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान ढुलार के पास ड्राइवर से अचानक कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के वक्त कार में कुल आठ लोग सवार थे- जो कि चंबा और कठुआ के विभिन्न गांव से संबंध रखते हैं। हादसे में आठ साल की बच्ची और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार में सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में चार लोग कठुआ के बसौली के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान-
गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। फिर पुलिस टीम ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि शुरआती जांच में पाया गया है कि यह सभी लोग बगढार में में अपने किसी रिश्तेदारों से मिलने आए थे। मगर बीच रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। माना जा रहा है कि हादसा वाहन चालक का वाहन पर से संतुलन बिगड़ने के कारण पेश आया है।