#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, रातभर ठंड में पड़ा रहा ड्राइवर

कार में फंसा हुआ था ड्राइवर

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन भयानक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनों को खो रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है। यहां राजनगर-कंडार मार्ग पर एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है।

ड्राइवर को मिली दर्दनाक मौत

इस सड़क हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई है। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूटी और पिकअप में जोरदार टक्कर, परिवार ने खोया जवान बेटा

गहरी खाई में गिरी कार

मिली जानकारी के अनुसार, सुंदार गांव का देवेंद्र कुमार (37) बीती रात को अपनी कार नंबर HP01C-2719 को लेकर चंबा से घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान हमरोता क्षेत्र के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

 

बताया जा रहा है कि रातभर किसी को हादसे के बारे में कुछ पता नहीं चला। आज सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने कार को खाई में गिरे हुए देखा। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाना बना रहा था होमगार्ड जवान, हीटर से लगा करंट और थम गई सांसें

क्षतिग्रस्त वाहन में फंसा था ड्राइवर

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। कार चालक का शव क्षतिग्रस्त कार में फंसा हुआ था। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए चंबा अस्पताल भेज दिया। साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया।

 

लोगों का कहना है कि हादसे में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और रातभर ठंड में खाई में पड़ा रहा। जिस कारण उसकी मौत हो गई। अगर हादसे के बारे में समय से पता चल पाता तो शायद देवेंद्र की जान बच जाती।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नौकरी दिला दूंगा कह युवक ने होटल में बुलाई युवती, 3 लाख भी ठगे

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख