#हादसा

April 28, 2025

हिमाचल : सत्संग सुनने गया था शख्स, बैल ने सींगों पर उठा कर ऐसा पटका.....

हिमाचल के इस जिला की है घटना

शेयर करें:

Himachal-bilaspur-Bull--News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में आवारा पशुओं आतंक इस कद्र बढ़ गया है कि लोगों ने अपने खेतों में फसल बीजना तक छोड़ दिया है। प्रदेश की लाखों एकड़ भूमि पशुओं के आतंक से बंजर हो गई है। सड़कों पर बेखौफ घूमते यह आवारा पशु कई बार लोगों पर भी हमला कर देते हैं। प्रदेश में अब तक कई लोगों की आवारा पशुओं के हमले से जान भी जा चुकी है। अब ऐसे ही हमला हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक आवारा बैल ने एक व्यक्ति पर भी किया है।

एम्स में चल रहा बुजुर्ग का उपचार

मामला बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र से सामने आया है। यहां बीच सड़क पर एक आवारा बैल ने एक व्यक्ति पर ऐसा हमला कर दिया कि अब व्यक्ति अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है। व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना बीते रोज रविवार की बताई जा रही है। व्यक्ति पर इस हमले के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति खासा रोष है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी को मारी टक्कर- बेटे के सामने मां ने तोड़ा दम, ड्राइवर फरार

सत्संग से लौट रहा था बुजुर्ग

मिली जानकारी के अनुसार 85 वर्षीय बुजुर्ग श्रीराम रविवार को सत्संग सुनने के लिए गए थे। जब वह सत्संग सुनने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी नसवाल क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक बेसहारा बैल ने उन पर अचानक से हमला कर दिया। इस बैल ने बुजुर्ग को अपने सींगों पर उठाकर जमीन पर पटक दिया। इतना ही नहीं बैल ने सींगों से बुजुर्ग पर जोरदार वार भी किया। जिससे वह लहूलुहान हो गए। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे की हो रही थी होम डिलीवरी, पुलिस ने अरेस्ट किया सैलून चलाने वाला युवक

दुकानदारों ने भगाया बैल

बैल के हमले से घायल श्रीराम के चिल्लाने पर स्थानीय दुकानदार एकत्रित हो गए और उन्होंने बैल को भगाया। लोगों ने घायल श्रीराम को तुरंत ही सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हंे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल के सिर और आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि एम्स में डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: एक ही गांव के तीन दोस्तों ने 7 दिनों के अंदर छोड़ी दुनिया, पूरे इलाके में पसरा मातम

लोगों की प्रशासन से मांग

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति खासा रोष है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बेसहारा पशुओं से आम जनमानस को राहत दिलाई जाए। उन्होंने सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने का प्रबंध करने की अपील की है, ताकि आम जनता सड़कों पर बेखौफ घूम सके। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख