#हादसा
January 11, 2025
हिमाचल: गहरी खाई में गिरी बोलेरो, परिवार को अकेला छोड़ गया 19 साल का बेटा
आधी रात को घर लौट रहा था युवक
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला में हुआ है। इस हादसे में परिवार से उनका 19 साल का बेटा छीन लिया है। युवक की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कुल्लू जिला के भुंतर मणिकर्ण मार्ग पर स्थित सरसाड़ी में हुआ है। यहां एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे के समय कार में दो युवक सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा आधी रात को करीब 12 बजे के आसपास हुआ। जब दो युवक एक बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे। जब यह लोग सरसाड़ी के पास शारनी के पास पहुंचे तो चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी के खाई में गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में खाद्य पदार्थों की सप्लाई की जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मणिकर्ण पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले सड़क तक पहुंचाया और उसके बाद उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने 19 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र बसाखू राम निवासी सरसाड़ी जिला कुल्लू को मृत घोषित कर दिया। वहीं गाड़ी के चालक अशोक कुमार पुत्र जोगिंद्र सेन निवासी तल्याहड़ जिला मंडी का उपचार चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281ए 125 और 106 के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बीते रोज शुक्रवार को मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।