#हादसा
December 17, 2025
हिमाचली ड्राइवर ने बोलेरो से रौंदी कार-बाइक, दंपति ने मौके पर तोड़ा दम- खुद भी नहीं बचा
आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे शव
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं- जो गाड़ी काफी तेज स्पीड में चलाते हैं। उनकी तेज रफ्तारी के कारण कई लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसा ही कुछ मोहाली में हुआ है- जहां एक तेज रफ्तार वाहन चालक के कारण दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बोलेरो चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है। ड्राइवर ने पहले एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी और फिर डिवाइडर पार कर गलत दिशा से आ रही एक कार को टक्कर मार दी।
आपको बता दें कि ये हादसा रात करीब 9.30 बजे गांव चमारू के पास नेशनल हाईवे पर पेश आया है। हादसे के वक्त बोलेरो गाड़ी नंबर HP80-7778 उत्तराखंड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान गांव चमरू के पास पहले बोलेरो चालक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मारी। गाड़ी की टक्कर लगते ही बाइक सवार बाइक समेत सड़क में गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की स्पीड इतनी थी कि बेकाबू बोलेरो चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर को पास कर दूसरी ओर चला गया। जहां उसने एक ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी- जिसमें पति-पत्नी सवार थे।

इस हादसे में ऑल्टो कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बोलेरो चालक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है- जिसकी पहचान शाम सिंह के रूप में हुई है- जो कि पटियाला का रहने वाला है।
हादसे के वक्त हरविंदर सिंह बोलेरो चला रहा था। हरविंदर ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। जांच मे पाया गया है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी- जिस कारण ये भयानक हादसा पेश आया है। पुलिस टीम को बोलेरो में से शराब की बोतल भी मिली है- जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि हरविंदर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।
पुलिस टीम ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल राजपुरा पहुंचाया है। आज पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। इस हादसे ने दो परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है।
मामले में पुलिस टीम ने बोलेरो चालक के खिलाफ BNS की धारा 281, 125(A), 106(1) और 324(5) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा हादसे से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।