#हादसा

December 13, 2025

हिमाचल: जल्दी में था 24 साल का बाइक सवार युवक, ट्रक से जा टकराया; बुझ गया घर का चिराग

टक्कर के बाद बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की मौके पर ही थम गई सांसें

शेयर करें:

una road Accident

ऊना। हिमाचल प्रदेश की सड़कांे पर आए दिन हो रहे सड़क हादसे कई घरों के चिराग बुझा रहे हैं। ऐसे ही एक हादसा ने एक परिवार से ना सिर्फ ना सिर्फ उनका जवान बेटा छीन लिया है, बल्कि उनके बुढ़ापे का सहारा भी उनसे छिन गया है। यह हादसा ऊना जिला में मुबारिकपुर होशियारपुर नेशनल हाइवे पर हुआ है। इस हादसे में ट्रक की टक्कर से एक 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

बाइक सवार युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज शनिवार सुबह बणे दी हट्टी में हुआ है। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कांग्रेस MLA RS Bali के गढ़ में पहुंची ED, एक साथ दो जगह दी दबिश; मचा हड़कंप

ट्रक से हुई बाइक सवार की टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बणे दी हट्टी में यह हादसा उस समय हुआ, जब एक बाइक सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों के अनुसार बाइक तेज रफ्तार में थी और गगरेट से मुबारिकपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान उसकी एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड किनारे कार खड़ी कर चिट्टे की सप्लाई देने आया था युवक, बड़ी खेप संग धरा

बाइक पर सवार थे दो युवक

इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को एबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 24 वर्षीय दिलशाद मोहम्मद पुत्र कमाल दीन निवासी अबोटा जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं घायल शख्स की पहचान 31 वर्षीय गगन पुत्र नरेश कुमार निवासी गगरेट के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में होने जा रही है शिक्षकों की भारी कमी: एक साथ रिटायर हो रहे 1600 अध्यापक

पुलिस कर रही हादसे की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंब रूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वहीं हादसे की जांच की जा रही है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख