#हादसा

February 13, 2025

हिमाचल: बाइक पर निकले थे एनआईटी के 2 छात्र, ट्रैक्टर से हो गई जोरदार टक्कर

उतराई में अनियंत्रित हो गई थी बाइक, नहीं संभाल पाए छात्र

शेयर करें:

NIT Student Bikes Collide Tractor

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में ज्यादातर सड़क हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार से होते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुआ है। यहां एक बाइक पर सवार दो युवकों की एक ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कहां हुआ है यह हादसा

मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सुबह के समय हमीरपुर जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर खास ग्रां एनआईटी के पास एक बाइक की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शातिर ने वायरल की महिला की ...... तस्वीरें, जेठ के नाम से बनाई थी आईडी

एनआईटी के हैं दोनों छात्र

बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हुए दोनों ही छात्र एनआईटी के छात्र हैं। जिनमें  एक हमीरपुर तो दूसरा छात्र कांगड़ा जिला के जवाली क्षेत्र का रहने वाला है। यह दोनों ही युवक आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बाइक पर सवार होकर अणु से खास ग्रां स्थित गेट नंबर 2 की ओर जा रहे थे। वहीं ट्रैक्टर चालक गरने दा गलू की तरफ से आ रहा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मॉल रोड पर घूम रहा था युवक, मां और बहन के सामने त्यागे प्राण

सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा दी बाइक

एनआईटी के दोनों छात्र अपनी बाइक पर जब गेट नंबर एक के पास उतराई में पहुंचे तो अचानक उन्होंने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 73 साल की महिला बुरे हाल में मिली, कपड़े फटे थे और युवक फरार था

साथियों ने पहुंचाए अस्पताल

घायल युवकों के अन्य दोस्तों को जब हादसे की जानकारी मिली, तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रक और बस में टक्कर, अंदर बैठी थी कई सवारियां; मची चीख-पुकार

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के नजदीकी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख