#हादसा
February 13, 2025
हिमाचल : ट्रक और बस में टक्कर, अंदर बैठी थी कई सवारियां; मची चीख-पुकार
बस की विपरीत दिशा में आया था ट्रक
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है। जिले के नूरपुर क्षेत्र में एक ट्रक ने निजी बस को जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे के वक्त बस में कई लोग सवार थे। हादसे के वक्त बस में कई सवारियां सवार थी।
दोनों वाहनों में टक्कर होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर आज सुबह पेश आया है। हादसे के वक्त बस जसूर से तलवाड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस ठहराव के लिए नरनूहं में रुकी हुई थी। इसी बीच सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
ट्रक की बस से टक्कर होते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। ट्रक चालक की टांगों में गंभीर चोटें आई हैं। ट्रक चालक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। बस में सवार सभी सवारियां भी सुरक्षित हैं।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पाया गया है कि हादसा ट्रक चालक की गलती के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।