#अपराध

February 13, 2025

हिमाचल: शातिर ने वायरल की महिला की ...... तस्वीरें, जेठ के नाम से बनाई थी आईडी

वायरल हुई तस्वीरों को रिश्तेदारों ने देख कर महिला को दी जानकारी

शेयर करें:

Shimla Rampur Crime News

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक महिला की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर उन्हें वायरल करने का मामला सामने आया है। फोटो अपलोड करने वाले ने इसके लिए महिला के ही रिश्तेदार की एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

शिमला के रामपुर से सामने आया मामला

मामला शिमला के रामपुर उपमंडल के तहत आते एक गांव का है। बताया जा रहा है कि शातिर ने पहले महिला के एक रिश्तेदार की फर्जी आईडी बनाई और फिर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल कर दी। महिला का आरोप है कि पहले तो शातिर ने उसकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हंे आपत्तिजनक बनाया और फिर उन्हें फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मॉल रोड पर घूम रहा था युवक, मां और बहन के सामने त्यागे प्राण

जेठ के नाम से बनाई थी आईडी

रामपुर पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उनके जेठ के नाम से किसी शख्स ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी। जिसमें उसकी तस्वीरों को आपत्तिजनक बनाकर अपलोड किया गया। महिला ने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसके कुछ परिचितों ने उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखा। इसकी जानकारी उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को दी।

महिला और उसके परिवार को लगा सदमा

पीड़ित महिला ने बताया कि तस्वीरों को देखकर उसे और उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है। वहीं मेरी और मेरे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी भारी ठेस पहुंची है। महिला ने बताया कि तस्वीरों को देखने के बाद उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी और पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रक और बस में टक्कर, अंदर बैठी थी कई सवारियां; मची चीख-पुकार

महिला ने गांव के शख्स पर जताया शक

महिला ने अपनी शिकायत में रामपुर के एक गांव के रहने वो मोती लाल नाम के शख्स को इस कृत्य के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पीड़ित महिला का कहना है कि मोती लाल उनके परिवार को काफी अच्छे से जानता है। महिला ने बताया कि उसे शक है कि मोती लाल ने ही उनकी इस तरह की तस्वीरें बनाकर उन्हें वायरल किया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 73 साल की महिला बुरे हाल में मिली, कपड़े फटे थे और युवक फरार था

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं महिला की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा 78 और 351(2)  के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला ने एक शख्स पर शक जाहिर किया है। आरोपी ने ही इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया हैए इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख