#हादसा

October 14, 2025

हिमाचल : दिवाली से पहले घर में पसरा मातम, दुकान से घर जा रहे दुकानदार को गाड़ीवाले ने कुचला

बीच बाजार में थी दुकानदार की बैग की मशहूर दुकान

शेयर करें:

Mahindra Bg Shop Owner Road Nagrota Bagwan Himachal

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में एक मशहूर दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई है। दुकानदार की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

मशहूर दुकानदार की मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दुकानदार दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त दुकानदार पैदल घर जा रहा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी बस ने कुचला व्यक्ति, ड्राइवर की लापरवाही से बुझा घर का चिराग

मंदिर के पास हादसा

आपको बता दें कि यह हादसा नगरोटा बगवां में बीते कल रात को पेश आया है। यहां हनुमान मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने दुकानदार जोरदार टक्कर मार दी और खुद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल 60 वर्षीय महिंद्र सिंह को तुरंत सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल यहां लगेगा रोजगार मेला, सिलेक्शन होने पर मिलेगी 24 हजार मंथली सैलरी

पूरे इलाके में पसरा मातम

उनके निधन की खबर से नगरोटा बगवां बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय व्यापारी वर्ग ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। महिंद्र सिंह की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

मेहनत से खड़ा किया था कारोबार

महिंद्र सिंह नगरोटा बगवां में “महिंद्रा बैग हाउस” नाम से दुकान चलाते थे। उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत बहुत साधारण परिवार से की थी, लेकिन मेहनत, ईमानदारी और लगन के बल पर धीरे-धीरे उन्होंने अपनी दुकान को एक पहचान दिलाई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कलयुगी बेटे ने छीनी मां की जिंदगी, पेट में मारी लात; तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

बहुत मेहनती थे महिंद्र सिंह

 

उनका बनाया हुआ बैग कई स्कूलों में लोकप्रिय था। स्थानीय लोग बताते हैं कि महिंद्र सिंह मिलनसार, मेहनती और हर किसी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके निधन से नगरोटा बगवां में एक सच्चे कर्मठ व्यापारी और नेक इंसान की कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा अपने पिता के साथ दुकान संभालता था, जबकि दूसरा बेटा दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत है और तीसरा बेटा एचआरटीसी में नौकरी करता है। पिता की असमय मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है।

यह भी पढ़ें : सोनिया-प्रियंका के बाद अब राहुल गांधी भी पहुंचे शिमला, सीएम सुक्खू-विक्रमादित्य सिंह ने किया स्वागत

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना प्रभारी नवनीत सैनी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन चालक का सुराग लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

स्थानीय लोगों में रोष

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नगरोटा बगवां में मुख्य बाजार और मंदिर के आसपास रात के समय वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि अंधेरे और तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस मार्ग पर कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख