#हादसा
October 14, 2025
हिमाचल में सरकारी बस ने कुचला व्यक्ति, ड्राइवर की लापरवाही से बुझा घर का चिराग
ड्राइवर ने नहीं रोकी बस, नीचे आ गया व्यक्ति
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पर एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि व्यक्ति की मौत बस की चपेट में आने के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बस को रोकने की कोशिश कर रहा था। मगर बस चालक ने बस को नहीं रोका। ऐसे में व्यक्ति बस के पीछे दौड़ने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो बस के टायर के नीचे आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ व्यक्ति मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था। वर्तमान में वो फागु में नाई की दुकान चलाता था। बीते कल रात को वो उसने कहीं जाने के लिए बस को रुकने का इशारा किया था
हादसे के समय हरियाणा रोडवेज की बस नंबर HR55GV-5355 ठियोग की ओर जा रही थी। इसी दौरान 41 वर्षीय सरफराज बस के नीचे दब गया। हादसे में उसकी दोनों टांगे बुरी तरह कुचल गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में सरफराज को इलाज के लिए IGMC शिमला पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। सरफराज के पहचान वाले मुस्तफा- जो कि पेशे से वेल्डर है और सहारनपुर का रहने वाला है- ने पुलिस में शिकायत दी है। मुस्तफा के बयान पर पुलिस ने BNS की धारा 281, 106(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए SP संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस टीम ने बस के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि अभी हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।