#हादसा

January 14, 2026

हिमाचल अ.ग्निकांड: मलबे में अपनों की तलाश जारी, 7 लोगों के बॉडी पार्ट्स मिले- मकान मालिक पर केस दर्ज

अर्की बाजार अग्निकांड में बड़ा खुलासा, अवैध सिलिंडरों से भड़की आग

शेयर करें:

arki market

सोलन। राख, मलबा और उम्मीद- हिमाचल प्रदेश स्थित सोलन जिले के अर्की बाजार में हुए भीषण अग्निकांड के बाद लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।  प्रशासन को मलबे से एक बच्चे का शव और कई क्षत-विक्षत बॉडी पार्ट्स जरूर मिले हैं, लेकिन हालत इतनी खराब है कि यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि ये अवशेष कितने लोगों के हैं। अब इन सभी को डीएनए जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा जा रहा है।

जारी है सर्च ऑपरेशन

लापता 9 लोगों में से एक बच्चे का शव और 7 बॉडी पार्ट्स बरामद किए गए हैं। एसडीएम अर्की ने बताया कि जब तक सभी लापता लोगों का पता नहीं चल जाता, तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। मौके पर एसडीआरएफ के 10 जवान, एनडीआरएफ के 33 जवान, डॉग स्क्वायड, होमगार्ड के 34 और पुलिस के 35 जवान राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सूखे जैसे हालात : दो दिन बाद से शुरू होगी बारिश-बर्फबारी, 5 जिलों में अलर्ट

कैसे भड़की थी आग

यह भीषण अग्निकांड रविवार देर रात ढाई से तीन बजे के बीच हुआ था। आग एक रिहायशी मकान से भड़की, जिसके ग्राउंड और पहली मंजिल में दुकानें थीं, जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर नेपाल और बिहार के मजदूर रहते थे। हादसे के दौरान सात परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन दो नेपाली परिवार अंदर ही फंस गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पेंशन योजना में बड़ा घोटाला: 42 हजार मृत और अपात्र सालों से ले रहे थे पैसा, नपेंगे कई अफसर

बच्चों की गई जान, एक को जिंदा निकाला गया था

अब तक 8 और 10 साल के दो बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बिहार का एक बच्चा सोमवार सुबह जिंदा रेस्क्यू किया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे बच्चे का शव मंगलवार को बरामद हुआ।

अवैध सिलेंडरों ने बढ़ाई तबाही

पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस भवन में आग लगी, वहां अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडर रखे गए थे। मलबे से आठ घरेलू और व्यावसायिक सिलेंडर बरामद हुए हैं, जिनमें से कुछ फटे हुए थे। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि भवन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भवन मालिक अपनी दुकान में अवैध सिलेंडर रखता और बेचता था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए हैं और डीजल व केरोसिन के एंगल से भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल : खाई में लुढ़की बस, मां ने खुद ढाल बनकर बचाया बच्चा- सीने से नहीं होने दिया अलग

परिवारों की गुहार, नेपाल भेजे जाएं शव

नेपाल निवासी गोविंद और राज बहादुर ने प्रशासन से सर्च ऑपरेशन तेज करने और यदि उनके परिजनों की मौत हो चुकी है तो शव नेपाल भेजने की व्यवस्था करने की मांग की है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए गौशाला भवन में ठहरने और खाने की व्यवस्था की है।

काशीराम के परिवार की कहानी ने रुलाया

इस हादसे में लापता काशीराम और उसके परिवार की कहानी हर किसी को भीतर तक झकझोर रही है। काशीराम दो माह पहले ही काजा से मजदूरी कर लौटा था। उसका एक बेटा चाचा के घर होने की वजह से बच गया, जबकि दूसरा नेपाल में है। दिनभर उसका बेटा सुशील बचाव दल के पास खड़ा रहा और नम आंखों से मलबे को देखते हुए अपनों के मिलने की उम्मीद करता रहा। काशीराम के भाई मोहन बहादुर ने बताया कि उनके भाई, भाभी, दो बच्चे और भांजे का पूरा परिवार लापता है। नेपाल में भी घरों में मातम पसरा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख