#अपराध
March 11, 2025
हिमाचल: खड्ड किनारे मिली शख्स की देह, रात को पत्नी से वीडियो कॉल पर की थी बात
देह के पास पड़ी मिली आधी देसी शराब की बोतल
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमचल प्रदेश में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। कई लोगों की मौत तो अधिक नशा करने से हो रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति के पास एक ही आधी देसी शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के पुलिस चौकी भोटा के तहत आज मंगलवार को शुक्करखड्ड पुल के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार पुत्र धनीराम आयु 45 वर्ष निवासी गांव तलासी डाकघर किरवीं के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: हड़ताली पटवारी-कानूनगो को बड़ा झटका, अब सर्टिफिकेट बनाएंगे ये अफसर
मृतक व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते रोज सोमवार देर रात अरुण कुमार ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल की थी। जिसमें उसने पत्नी को बताया कि वह सलौणी बाजार में शराब पी रहा है और देर रात को घर वापस आ जाउंगा। परिजनों के अनुसार अरुण सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आसपड़ोस में उसकी जांच पड़ताल शुरू की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार में बैठ चिट्टा ले रहा था नशेड़ी, पास पड़ी थी चरस- हुआ गिरफ्तार
इसी बीच पुलिस चौकी भोटा से परिजनों को फोन आया, जिससे उन्हें अरुण कुमार की मौत के बारे में पता चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद आज मंगलवार दोपहर बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि शख्स की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।