#हादसा
January 1, 2026
कुल्लू के बाद मंडी में हुआ हा*दसा, खाई में गिरी कार, 2 युवतियों सहित 5 दोस्त थे सवार
15 से 19 साल के युवक युवतियां थे कार में सवार
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर नए साल के स्वागत को लेकर जश्न का माहौल था, वहीं दूसरी ओर खुशियां पलभर में मातम में बदलती नजर आईं। कुल्लू जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद अब मंडी जिले से भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नए साल का जश्न मनाने निकले दोस्तों का सफर हादसे में तब्दील हो गया, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एक गंभीर सड़क हादसा पेश आया। कांडा के समीप नौणी मोड़ पर एक नैनो कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में सवार पांच दोस्त नए साल का जश्न मनाने जा रहे थे। इस दुर्घटना में सभी पांचों घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में छिन गई 3 परिवारों की खुशियां, न्यू ईयर मनाकर लौटते वक्त ट्रक के नीचे आई कार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। एचपी.33ई.1463 नंबर की नैनो कार जैसे ही नौणी मोड़ के पास पहुंची, चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और कार सीधे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा.तफरी मच गई। हादसे के समय कार में 15 से 19 साल के पांच दोस्त सवार थे।
इस हादसे में 19 वर्षीय चालक तरुण, 18 वर्षीय आर्यन राणा, 18 वर्षीय हिमांशु, 17 वर्षीय यशिका और 15 वर्षीय सिमरन घायल हो गए हैं। सभी घायल नेरचौक क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में कार को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत था HRTC कंडक्टर, टिकट काटना भूला- फ्लाइंग टीम देख हुआ फरार
बताया जा रहा है कि पांचों दोस्त सराज क्षेत्र में स्थित मनरेगा पार्क की ओर नए साल का जश्न मनाने के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही यह सफर एक भयावह हादसे में बदल गया। स्थानीय लोगों ने जब कार को खाई में गिरते देखा तो तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल बगस्याड पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद जब तीन गंभीर घायलों को रेफर करने की जरूरत पड़ी तो एक ही एंबुलेंस उपलब्ध होने के कारण अतिरिक्त एंबुलेंस मंगवानी पड़ी। जंजैहली और गोहर से करीब 27 से 28 किलोमीटर दूर से एंबुलेंस बुलानी पड़ी, जिन्हें मौके पर पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लग गया। इस देरी ने स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल- नया रोस्टर होगा जारी, बदलेंगी कई सीटें
गौरतलब है कि इससे पहले कुल्लू जिले में भी नए साल की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। वहां नए साल और जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवाओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें दो युवतियों और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना ने पहले ही प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था।
मंडी हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और सड़क पर मोड़ को बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है। नए साल की शुरुआत में हुए इन हादसों ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जश्न के साथ-साथ सावधानी भी जरूरी है, क्योंकि एक छोटी सी चूक कई घरों की खुशियों को हमेशा के लिए छीन सकती है।