#हादसा
January 1, 2026
हिमाचल में छिन गई 3 परिवारों की खुशियां, न्यू ईयर मनाकर लौटते वक्त ट्रक के नीचे आई कार
जन्मदिन पर थम गई सतपाल की सांसें
शेयर करें:

कुल्लू। जब पूरा प्रदेश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था, तब कुल्लू जिले में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसने 3 परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। एक युवक तो अपने जन्मदिन के मौके पर मौत के मुंह में समा गया।
भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि एक युवती घायल है। मृतकों में एक युवक और दो युवतियां शामिल हैं। मृतक युवक की पहचान सतपाल निवासी कुल्लू के रूप में हुई है। सतपाल पेशे से टैटू आर्टिस्ट था जो कुल्लू के अखाड़ा बाजार में दुकान चलाता था।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत था HRTC कंडक्टर, टिकट काटना भूला- फ्लाइंग टीम देख हुआ फरार
जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को सतपाल का जन्मदिन था। वो अपनी 3 दोस्त के साथ जन्मदिन और न्यूर ईयर मनाने कसौल गया था। रात करीब 1 बजे जब वो कसौल से वापस लौट रहे थे तो उनकी गाड़ी भूतनाथ के पास पैराफिट से टकरा गई और इसके बाद गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे आ गई।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनावों से पहले बड़ा फेरबदल- नया रोस्टर होगा जारी, बदलेंगी कई सीटें
गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे जिसमें से 3 लोगों की मौत हुई है जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल थी। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों को गाड़ी से बाहर निकाला। कुल्लू अस्पताल में तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।