#हादसा

June 19, 2025

हिमाचल: डंपर चालक ने कुचल दिया क्लीनर, परिवार ने खो दिया कमाउ बेटा; पसरा मातम

सड़क पर खड़ा था क्लीनर, डंपर की चपेट में आया

शेयर करें:

Dumper crused youth

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। कभी वाहन चालकों की लापरवाही तो कभी अन्य कारणों से हो रहे इन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां सड़क निर्माण के दौरान हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। निर्धन परिवार से संबंध रखने वाले इस व्यक्ति की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

कुल्लू के आनी में हुआ हादसा

हिमाचल प्रदेश में सड़क निर्माण कार्यों के दौरान हो रही लापरवाहियों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी एक बार फिर एक जान पर भारी पड़ गई। कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में दलाश के पास सोईधार क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही जान चली गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर: बीच सड़क पलटी पिकअप गाड़ी, अंदर ही फंस गया चालक

डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत

घटना जाजर-दलाश मार्ग पर उस समय हुई जब निर्माण स्थल पर डंपरों और मशीनों की मुरम्मत के साथ-साथ तेल व ग्रीस डालने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक डंपर चालक द्वारा वाहन को आगे बढ़ाया गया और वहीं सड़क किनारे खड़े क्लीनर को वह देख नहीं पाया। क्लीनर डंपर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें : "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, बात सुलझ गई है" - मंत्री चंद्र कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बेटे के पोस्ट पर दी सफाई

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने घायल को तुरंत रामपुर के महात्मा गांधी मेडिकल साइंसेज कॉम्प्लेक्स पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विजय कुमार निवासी बड़ौन सलवाना तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डंपर को भी कब्जे में ले लिया है और हादसे के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों व निर्माण कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं। एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें : BJP रैली में SDM को कहा ‘चीमा कीमा’- गुस्से में सिख समुदाय, बोले- माफी मांगे जयराम ठाकुर

बढ़ते हादसे चिंता का विषय

गौरतलब है कि हाल के महीनों में हिमाचल प्रदेश में निर्माण कार्यों और सड़क हादसों से जुड़ी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। कहीं लापरवाही से गिरते वाहनों में जानें जा रही हैं तो कहीं कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी से मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। यह ताजा हादसा इस बात की ओर इशारा करता है कि निर्माण कार्यों में न तो उचित सुरक्षा उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है और न ही कार्यस्थलों पर कोई मानक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख