#हादसा

June 19, 2025

हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर: बीच सड़क पलटी पिकअप गाड़ी, अंदर ही फंस गया चालक

भरमाणी माता मंदिर के पास हुआ हादसा

शेयर करें:

chamba-Bharmaur-Pickup.jpg

चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में जहां कई लोगों की मौत हो रही है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के चंबा जिला में भी हुआ है। यहां एक पिकअप गाड़ी बीच सड़क में ही पलट गई। इस हादसे में गाड़ी का चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

माता के मंदिर के पास हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चंबा जिला के उपमंडल भरमौर में प्रसिद्ध भरमाणी माता मंदिर के पास हुआ है। यह घटना आज यानी गुरुवार की ही बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है। पुलिस ने घायल वाहन चालक के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है।

यह भी पढे़ं : हिमाचल : कई दिन से फोन नहीं उठा रहा था पति, गांव से ढूंढने आई पत्नी- कमरे में पड़ी मिली सड़ी-गली देह

तीखे मोड़ पर पलटी पिकअप

बताया जा रहा है कि एक पिकअप चालक भरमाणी माता मंदिर के पास पहुंचा हुआ था। इसी बीच भरमाणी माता मंदिर के पास ही एक तीखे मोड़ पर अचानक से उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित वाहन सड़क के बीचों बीच पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल से लेह जाना हुआ सस्ता और आरामदायक, सिर्फ 2000 रुपये में पहुंचा देगा डीलक्स टेंपो ट्रैवलर

घायल चालक गाड़ी में फंसा

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक वाहन के अंदर भी फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशकत के बाद बाहर निकाला और उसे तुरंत ही भरमौर अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में वाहन का तेज रफ्तार में होना और एक मोड पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख