#हादसा
October 7, 2025
हिमाचल में बड़ा हा*दसा: पहाड़ी से गिरे मलबे में दबी निजी बस, अब तक 15 लोगों की गई जा*न;
बिलासपुर जिला के बरठीं में हुई घटना
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में मानसून जाते.जाते भी भारी तबाही मचाकर गया है। बिलासपुर जिले में आज मंगलवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे एक दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। बरठीं क्षेत्र में हुए इस हादसे में भूस्खलन की चपेट में आने से एक निजी बस पूरी तरह मलबे में दब गई, जिससे अब तक 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन मासूम बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है। इस बस में 35 के करीब लोग सवार बताए जा रहे हैं।
घटना शुक्र खड्ड के किनारे भल्लू पुल के पास की है। जहां मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी ट्रैवल्स की निजी बस पर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर पड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची, जबकि पूरा मलबा बस पर गिरने से वाहन पूरी तरह दब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ, बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचना दी। प्रशासनिक टीमें, एनडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव अभियान में जुट गईं। देर रात तक बस के अंदर से 15 शव बरामद किए जा चुके थे। वहीं, दो बच्चियों और एक छोटे बच्चे को जिंदा निकाल लिया गया है। इनमें से एक बच्ची की मां की इस हादसे में मौत हो गई।
मलबे में कई लोग दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। प्रशासन ने मृतकों की शिनाख्त प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि घायलों का इलाज बरठीं अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
हादसे पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
हादसे की सूचना मिलते ही उप.मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपना कुल्लू दौरा रद्द कर तुरंत बिलासपुर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशासन की टीमें लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही हैं, लेकिन पहाड़ी से रुक.रुक कर गिर रहे पत्थरों के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : अब उसी लड़की से शादी करेंगे ऊना के SDM : 25 हजार की मुचलके पर मिली जमानत
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे हिमाचल को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोग मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश में कई सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ हैए जिससे राहत दलों को घटनास्थल तक पहुंचने में भी कठिनाई झेलनी पड़ी। प्रशासन ने मृतकों की शिनाख्त प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि घायलों का इलाज बरठीं अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।