#हादसा

December 26, 2025

हिमाचल: सर्द रात में राख का ढेर बन गए 45 आशियाने, पहने कपड़ों के सिवा कुछ नहीं बचा

45 परिवार हुए बेघर, बच्चों और बुजुर्गों की सता रही चिंता

शेयर करें:

una Accident News

ऊना। ठिठुराती सर्द रात और गहरी नींद के बीच अचानक उठती लपटों ने दर्जनों परिवारों की जिंदगी पलभर में बदल दी। मामला ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। यहां हुए एक भयानक अग्निकांड ने पल भर में 45 झुग्गियों को राख के ढेर में तब्दील कर दिया। यह आग अंदौरा गांव में सोमभद्रा नदी किनारे बनी मजदूरों की अस्थायी बस्ती में बीती रात को लगी थी। हालांकि समय रहते सभी मजदूर परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनका आशियाना, मेहनत की कमाई और भविष्य की उम्मीदें आग में जलकर खाक हो गईं।

नींद में था गांव, अचानक मच गया कोहराम

घटना रात करीब साढ़े दस बजे की है। दिनभर मेहनत करने के बाद मजदूर परिवार अपने.अपने झोपड़ों में सो रहे थे। अचानक किसी झुग्गी से उठी आग की लपटों ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चारों ओर चीख.पुकार मच गई। बच्चे डर से रोते रहे, महिलाएं जरूरी सामान समेटने की कोशिश करती रहीं और बुजुर्ग हड़बड़ी में बाहर निकलते नजर आए। कई परिवार तो केवल पहने हुए कपड़ों में ही बाहर निकल पाए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से स्कूटी पर चरस की डील करने निकली थी सलीमा, पुलिस ने नाके पर धर-दबोचा

सब कुछ जल कर हुआ राख

इस अग्निकांड में मजदूरों का घरेलू सामान, बिस्तर, कपड़े, राशन, बर्तन और जमा की गई नकदी पूरी तरह जलकर राख हो गई। जिन परिवारों के पास पहले ही सीमित साधन थे] उनके लिए यह हादसा किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। सर्द रातों में सिर से छत छिन जाने के बाद बच्चों और बुजुर्गों की चिंता सबसे ज्यादा सता रही है। कई बुजुर्ग ठंड और सदमे से बेहाल नजर आए, वहीं छोटे बच्चों को समझ ही नहीं आ रहा था कि उनका घर कहां चला गया।

प्रशासन मौके पर पहुंचा, रैन बसेरे में दी शरण

अग्निकांड की सूचना मिलते ही एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम और तहसीलदार कुलताज सिंह प्रशासनिक टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। रात के अंधेरे में ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बेघर हुए मजदूर परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और गगरेट स्थित रैन बसेरे में रात गुजारने की व्यवस्था करवाई। अधिकारियों ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि नियमानुसार राहत सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टे की लिए बेटे ने मांगी भीख, सड़क पर रोता रहा पिता- तमाशबीन बने लोग; जानिए पूरी सच्चाई

आग के कारणों पर सस्पेंस

एसडीएम सौमिल गौतम के अनुसार आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस इलाके में झुग्गियां जलीं, वहां खड़पोश बस्तियों पर पहले से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद इतने बड़े पैमाने पर मजदूर परिवारों का बसना और लंबे समय तक रहना प्रशासन की निगरानी पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में क्रिसमस के दिन पुलिस ने पकड़ा बुजुर्ग : झोले से मिली 5 किलो चरस

राहत से ज्यादा पुनर्वास की जरूरत

हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन 45 परिवारों के सामने अब नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की चुनौती खड़ी हो गई है। पीड़ित परिवार प्रशासन से सिर्फ अस्थायी राहत नहीं, बल्कि स्थायी पुनर्वास और मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अंदौरा की यह सर्द रात अब केवल एक हादसा नहीं, बल्कि उन गरीब मजदूर परिवारों के लिए जिंदगी की सबसे लंबी और सबसे डरावनी रात बनकर रह गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख