#अपराध
December 26, 2025
हिमाचल : घर से स्कूटी पर चरस की डील करने निकली थी सलीमा, पुलिस ने नाके पर धर-दबोचा
बिना नम्बर स्कूटी पर सवार थी महिला तस्कर
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशे की खरीद-फरोख्त करने में हर वर्ग के लोग शामिल पाए जा रहे हैं। इस काले कारोबार से जुड़े लोग नित नए-नए जुगाड़ लगाकर सप्लाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है- जहां एक महिला नशा तस्कर ने चरस की भारी खेप छुपाने का अनोखा जुगाड़ लगाया हुआ था। मगर पुलिस की मुस्तैदी से महिला तस्कर से चरस बरामद कर उसे अरेस्ट कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, SIU/नारकोटिक्स टीम नियमित जांच अभियान के तहत कंदला में नाका लगाए हुए थी। इसी दौरान बिना नम्बर स्कूटी पर सवार एक महिला चंबा की ओर जाती हुई दिखाई दी। टीम को महिला की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उसे जांच के लिए रोका गया। नियमानुसार तलाशी लेने पर महिला के कब्जे से 1 किलो 402 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टे की लिए बेटे ने मांगी भीख, सड़क पर रोता रहा पिता- तमाशबीन बने लोग; जानिए पूरी सच्चाई
जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई महिला तस्कर की पहचान सलीमा पत्नी अयूब खान, निवासी गांव गुवाडा, पंचायत गड़फरी के रूप में हुई है। बरामद चरस को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि, नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी गहनता से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी महिला अकेले इस तस्करी में शामिल थी या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों को भी जांच के दायरे में लाया जा सकता है।
जिला पुलिस ने साफ किया है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशे से जुड़े किसी भी तरह की गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।