#अपराध

December 26, 2025

हिमाचल में क्रिसमस के दिन पुलिस ने पकड़ा बुजुर्ग : झोले से मिली 5 किलो चरस

गश्त पर थी पुलिस टीम- शक के आधार पर ली बुजुर्ग तलाशी

शेयर करें:

5KG Charas Smuggler Chamba

चंबा। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से नशा तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं। बाहरी राज्यों के तस्कर बेखौफ होकर हिमाचल में चरस, चिट्टे जैसा नशा लेकर पहुंच रहे हैं। नशा तस्करी के इस काले कारोबार में महिलाओं समेत हर वर्ग के लोग शामिल है।

60 वर्षीय व्यक्ति चरस संग अरेस्ट

ताजा मामला चंबा जिले से सामने आया है- जहां पर क्रिसमस के दिन पुलिस टीम वे एक 60 साल के एक व्यक्ति को 5.128 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के झोले से ये खेप बरामद की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : विदेश में फंसा बेटा, एक साल से टा*र्चर कर रही कंपनी- बेबस पिता ने मांगी मदद

गश्त पर थी पुलिस

जानकारी के अनुसार, बीते कल थाना खैरी की पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मर्नान चौक के पास नड्डल-खैरी संपर्क मार्ग पर पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका।

5.128 किलो चरस के साथ गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान व्यक्ति के पसीने छूट गए और वो घबराने लगा। इसी बीच पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली- तो उसके झोले से 5.128 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बेटी को बचाने के चक्कर में बुरे फंसे हेडमास्टर, सांड ने 20 मिनट तक पेड़ पर लटकाए रखा

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान 60 वर्षीय बिशन दास के रूप में हुई है- जो कि कठुआ, J&K के सांधी गांव का रहने वाला है। बिशन से बरामद की गई खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों करीब 3 लाख बताई जा रही है।

कहां से लाया था खेप?

मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत खैरी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जाने वाला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नन्ही बेटी को लेकर पत्नी घर से फरार, खोज में भटक रहा पति; बोला- म*रने को हूं मजबूर

बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस टीम ने आरोपी के फोन रिकॉर्ड और बैंक खातों की डिटेल खंगालने में जुटी हुई है। उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के बाद नशा तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ होगा।

तस्कर ढूंढते हैं मौका

विदित रहे कि, नशा तस्कर खासतौर पर त्योहारों को अपने “सेफ पास” के रूप में देखते हैं। इसी कड़ी में क्रिसमस के दिन एक चरस तस्कर की गिरफ्तारी ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि नशे का नेटवर्क कोई मौके को नहीं छोड़ता। नशा तस्करों को पता है कि त्योहारों के दौरान बाजारों, बस अड्डों और सड़कों पर भीड़ अधिक होती है। पुलिस और प्रशासन भी कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक और सुरक्षा इंतजामों में व्यस्त रहता है। नशा तस्कर इसी व्यस्तता का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

चरस तस्करी का तरीका बदल रहा

त्योहारों पर तस्कर आम लोगों की तरह कपड़े पहनकर, तोहफों के बैग, खाने-पीने के सामान या निजी वाहनों में नशीला पदार्थ छिपाकर ले जाने की कोशिश करते हैं। कई बार महिलाओं और युवाओं का इस्तेमाल भी किया जाता है, ताकि शक कम हो।  हालिया मामले में भी तस्कर ने त्योहार की चहल-पहल का फायदा उठाकर चरस की खेप आगे पहुंचाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख