#अपराध
December 26, 2025
हिमाचल : चिट्टे की लिए बेटे ने मांगी भीख, सड़क पर रोता रहा पिता- तमाशबीन बने लोग; जानिए पूरी सच्चाई
अवेयरनेस वीडियो ने लोगों को दिखाया आइना- कि कैसे युवा को खोखला कर रहा चिट्टा...
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल की एक गली में आज जो दृश्य दिखा,उसने देवभूमि की आत्मा को झकझोर कर रख दिया। एक बाप अपनी ही औलाद के सामने हाथ जोड़कर रो रहा था। आंखों में आंसू,आवाज में बेबसी और जुबान पर सिर्फ एक ही गुहार कि चिट्टा छोड़ और घर चल बेटा।
प्रदेश में इस समय नशे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां देखा जा सकता है कि कैसे नशे ने एक बेटे से उसका भविष्य छीन लिया और एक पिता से उसका आत्मसम्मान। सामने खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और वो सरकारें जो दावे कई सारे करती हैं, उनके लिए ये खबर आई ओपनर से कम नहीं है।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धर्मशाला से एक बाप-बेटे की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक पिता चिट्टे के नशे में धुत बेटे को संभालता हुआ नजर आ रहा है। जबकि, इर्द-गिर्द खड़ें लोग, लड़कियां हसंती हुई नजर आ रही है।
धर्मशाला की गलियों में सामने आया ये दर्दनाक दृष्य- यहां चिट्टे ने एक बेटे को भिखारी बना दिया और एक पिता बेटे को रोकर घर चलने को कह रहा है pic.twitter.com/cMc49rAfuW
— kajol chauhan (@THEKAYCEEvoice1) December 26, 2025
वीडियो में साफ नजर आ रहा हे कि कैसे चिट्टे ने एक जवान लड़के को मजबूर कर दिया है कि वो लोगों से चिट्टे की भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है। उसका पिता बेबस और असहाय नजर आ रहा है।
वीडियो में युवक का पिता रोता हुआ और बेबस नजर आ रहा है। जहां पिता रोते-रोते चिट्टे को कोस रहा है और बेटे को संभाल रहा है- वहीं, आसपास लोग खड़े भी दिखे मिले
वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने अपने विचार सोशल मीडिया पर रखें। मगर, आपको इस वीडियो की सच्चाई बता दिए चलते हैं। दरअसल, ये वीडियो धर्मशाला के कचहरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां नशे और चिट्टे से जागरुकता के लिए अभियान के तहत एक नाटक किया गया। जिसमें लोगों को प्रदेश नशे बिगड़ रही स्थिति के बारे में अगवत करवाया गया।
इस पूरे संवाद में साफ दिख रहा था कि कैसे कोई परिवार पीड़ा से गुजरता है, यदि उसके परिवार का कोई भी सदस्य चिट्टे जैसी लत में फंस जाए। इस पूरे नाटक में एक पिता अपने बेटे को संभालने की कोशिश कर रहा है, मानो हर गिरते कदम के साथ उसका दिल भी टूट रहा हो। लेकिन इस दर्द के चारों ओर जो खड़ा है, वह और ज्यादा डरावना है।