#अपराध

December 26, 2025

हिमाचल : चिट्टे की लिए बेटे ने मांगी भीख, सड़क पर रोता रहा पिता- तमाशबीन बने लोग; जानिए पूरी सच्चाई

अवेयरनेस वीडियो ने लोगों को दिखाया आइना- कि कैसे युवा को खोखला कर रहा चिट्टा...

शेयर करें:

Father Son Viral Video Chitta Addiction Kangra Himachal

कांगड़ा। हिमाचल की एक गली में आज जो दृश्य दिखा,उसने देवभूमि की आत्मा को झकझोर कर रख दिया। एक बाप अपनी ही औलाद के सामने हाथ जोड़कर रो रहा था। आंखों में आंसू,आवाज में बेबसी और जुबान पर सिर्फ एक ही गुहार कि चिट्टा छोड़ और घर चल बेटा।

चिट्टे ने उजाड़ा परिवार

प्रदेश में इस समय नशे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां देखा जा सकता है कि कैसे नशे ने एक बेटे से उसका भविष्य छीन लिया और एक पिता से उसका आत्मसम्मान। सामने खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और वो सरकारें जो दावे कई सारे करती हैं, उनके लिए ये खबर आई ओपनर से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में क्रिसमस के दिन पुलिस ने पकड़ा बुजुर्ग : झोले से मिली 5 किलो चरस

बाप-बेटे की वीडियो वायरल

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धर्मशाला से एक बाप-बेटे की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक पिता चिट्टे के नशे में धुत बेटे को संभालता हुआ नजर आ रहा है। जबकि, इर्द-गिर्द खड़ें लोग, लड़कियां हसंती हुई नजर आ रही है।

चिट्टे की भीख मांग रहा युवक

वीडियो में साफ नजर आ रहा हे कि कैसे चिट्टे ने एक जवान लड़के को मजबूर कर दिया है कि वो लोगों से चिट्टे की भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है। उसका पिता बेबस और असहाय नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवती ने किया 'कांड' : विवाद सुलझाने आए ASI और महिला प्रधान को जड़े थप्पड़

रोता रहा बाप

वीडियो में युवक का पिता रोता हुआ और बेबस नजर आ रहा है। जहां पिता रोते-रोते चिट्टे को कोस रहा है और बेटे को संभाल रहा है- वहीं, आसपास लोग खड़े भी दिखे मिले

जारुकता के लिए किया जा रहा था अभिनय

वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने अपने विचार सोशल मीडिया पर रखें। मगर, आपको इस वीडियो की सच्चाई बता दिए चलते हैं। दरअसल, ये वीडियो धर्मशाला के कचहरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां नशे और चिट्टे से जागरुकता के लिए अभियान के तहत एक नाटक किया गया। जिसमें लोगों को प्रदेश नशे बिगड़ रही स्थिति के बारे में अगवत करवाया गया। 

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! आज छुट्टी पर IGMC के डॉक्टर्स, एंबुलेंस कर्मी भी हड़ताल पर- झेलनी पड़ेगी परेशानी

बेटे को संभाल रहा बेबस पिता

इस पूरे संवाद में साफ दिख रहा था कि कैसे कोई परिवार पीड़ा से गुजरता है, यदि उसके परिवार का कोई भी सदस्य चिट्टे जैसी लत में फंस जाए।  इस पूरे नाटक में एक पिता अपने बेटे को संभालने की कोशिश कर रहा है, मानो हर गिरते कदम के साथ उसका दिल भी टूट रहा हो। लेकिन इस दर्द के चारों ओर जो खड़ा है, वह और ज्यादा डरावना है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बेटी को बचाने के चक्कर में बुरे फंसे हेडमास्टर, सांड ने 20 मिनट तक पेड़ पर लटकाए रखा

लोगों को मिला संदेश

यह वीडियो सिर्फ नशे की भयावहता नहीं दिखाता, बल्कि प्रदेश की स्थिति को भी दर्शाता है। कैसे आज का युवा बुरी तरह नशे के जाल में फंस चुका है। कैसे परिवार के सदस्य अपने घर के चिराग को नशे में जाता देख अंधेरे में चले जाते हैं। और साथ ही ये संदेश था हमारे प्रदेश के लोगों के लिए कि यदि हमने चिट्टे के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी, तो आने वाले समय में ये नाटक सच्चाई का रूप भी धारण कर सकता है और तब शायद बहुत देर हो जाए। जागरुकता के लिए बनाए गए इस वीडियो ने जहां लोगों को  संदेश देने का काम किया है, वहीं कुछ लोगों के मन में इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख