#हादसा

November 20, 2025

हिमाचल : सड़क पार कर रहे युवक को सेना की गाड़ी ने कुचला, नहीं बच पाया बेचारा

भतीजे की आंखों के सामने चाचा के निकले प्राण

शेयर करें:

25 years man bhadrash shimla

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दुखद खबर सामने आई है। रामपुर उपमंडल के भद्राश में एक 25 वर्षीय युवक सेना के वाहन की चपेट में आ गया है। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। 

हादसे में युवक की मौत

हादसे के वक्त युवक सड़क पार कर रहा था। युवक के भतीजे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने वाहन चालक पर लापरवाही और गलत दिशा में गाड़ी चलाने के आरोप जड़े हैं। मृतक के परिवार ने वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: ऊना केस : बर्थडे मनाने आया था आशु, जिस होटल में काटा केक- उसी के बाहर चली गो*लियां

रोड क्रास कर रहा था युवक

जानकारी के अनुसार, हादसा कल देर शाम रामुपर के भद्राश में पेश आया है। मृतक के भतीजे ऋषव ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा अंकित कुमार (25) शाम के समय सरकार नर्सरी के पास रोड क्रास कर रहे थे।

सेना के वाहन ने कुचला

इसी दौरान निरथ की तरफ से आ रहे भारतीय सेना के काफिले के एक वाहन ने अंकित को जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी अंकित के ऊपर से गुजर गई और करीब 50 मीटर दूर जाकर रुकी। हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: सवारियों से भरी HRTC बस की कार से टक्कर, तेज रफ्तार ने छीनी ड्राइवर की जिंदगी

मौके पर ही तोड़ा दम

हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आनन-फानन में अंकित को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। हादसे में अंकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

ड्राइवर की गलती

ऋषव का कहना है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण पेश आया है। ड्राइवर गलत दिशा में गाड़ी लेकर आ रहा था- जिसके कारण अंकित गाड़ी की चपेट में आ गया। अंकित की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें: नहीं कम हो रही सुक्खू सरकार की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना- जानें क्या है पूरा मामला

जांच में जुटी पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए DSP नरेश शर्मा ने बताया कि आज पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा मामले में FIR दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ड्राइवर गुलशन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख