#अपराध
April 4, 2025
हिमाचल : मामूली कहासुनी में कलयुगी पत्नी का सनका दिमाग, तैश में आकर उजाड़ दिया अपना सुहाग
किसी काम से बाहर गया हुआ था बेटा
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर मुगला मोहल्ले में एक कलयुगी पत्नी ने अपने पति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। ऐसे में पत्नी ने तैश में आकर पति की डंडे से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त दंपति का बेटा भी काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बुधवार रात का है। मृतक की पहचान केवल राम (48) और आरोपी महिला की पहचान हेमलता के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में पड़ोसियों ने बताया कि बीते कल सुबह यानी वीरवार सुबह हेमलता उसे घायल अवस्था में छोड़कर खुद काम पर चली गई थी।
इस मारपीट में केवल के शरीर पर गंभीर चोटें आई थी और उसके हाथ की एक उंगली भी टूट गई थी। हेमलता के काम पर जाने के बाद केवल ने पड़ोसियों ने पानी मांगा और फिर अपने में कमरे सोने चला गया। मगर दोपहर बाद तक भी वो कमरे से बाहर नहीं आया।
ऐसे में पड़ोसियों ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि केवल अपने कमरे में बेसुध पड़ा हुआ था। पुलिस टीम उसे उठाकर तुरंत अस्पताल ले गई- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया। मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
विदित रहे कि, अभी नया साल शुरू चार महीने भी नहीं हुए हैं और हिमाचल में आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। बीते तीन महीनों में हिमाचल में करीब 25 मर्डर के मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है।