#हादसा

July 17, 2025

हिमाचल की वादियों में दोस्तों के साथ घूमने आया था 22 वर्षीय युवक, थम गई सांसें

हरियाणा के भिवानी से दोस्तों के साथ हिमाचल आया था युवक 

शेयर करें:

haryana Tourist Kullu

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की मनोरम घाटियों में घूमने आए एक युवा पर्यटक की मौत ने उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। हरियाणा के भिवानी जिले से पार्वती वैली घूमने आया 22 वर्षीय राहुल अब इस दुनिया में नहीं रहा। मणिकर्ण थाना क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना ने न केवल मृतक के परिजनों को गमगीन कर दिया है, बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

अस्पताल से पुलिस को मिली थी सूचना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से मणिकर्ण थाना को सूचना मिली थी कि एक युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अस्पताल में मौजूद राहुल के साथियों से पूछताछ की। युवकों ने बताया कि राहुल की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वे उसे तत्काल अस्पताल लेकर आए। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : वाह हिमाचल पुलिस : 8 लाख की चोरी मामले को चार घंटे में सुलझाया, गहने नगदी भी किए बरामद

22 साल की उम्र में युवक की मौत

राहुल, संजय नामक व्यक्ति का पुत्र था और हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला था। महज 22 वर्ष की उम्र में उसकी जिंदगी यूं थम जाएगी, इसका अंदाज़ा उसके परिवार को क्या, उसके साथियों को भी नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी की करतूत, आश्रय लेने आई महिला से की नीचता

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

राहुल की असमय मौत ने उसके पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। घर से उत्साह और उम्मीदों के साथ रवाना हुआ बेटा अब कभी वापस नहीं लौटेगा। यह खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां.बाप की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी ने शहीद पति से किया ऐसा अंतिम वादा, सुनकर भावुक हो गए बुजुर्ग माता-पिता

घूमने जाने से पहले स्वास्थ्य जांच जरूरी

हिमाचल प्रदेशए खासकर कुल्लू और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों में हर साल लाखों पर्यटक सैर.सपाटे के लिए पहुंचते हैं। पहाड़ों की शांति और प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को आकर्षित तो करते हैं, लेकिन कई बार लापरवाही, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या अन्य कारणों से ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो जिंदगी छीन लेती हैं। यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि यात्रा से पहले स्वास्थ्य की जांच और जरूरी सावधानियां बरतना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही प्रशासन को भी चाहिए कि पर्यटकों की सेहत, सुरक्षा और आपात स्थितियों से निपटने के लिए और अधिक सशक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे, ताकि पहाड़ों की सैर खतरनाक न बने।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख