#अपराध
July 17, 2025
हिमाचल: वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी की करतूत, आश्रय लेने आई महिला से की नीचता
पीड़ित महिला ने निजी जानकारी लीक करने के भी लगाए आरोप
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से स्थापित वन स्टॉप सेंटर पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। ऊना स्थित इस आश्रय स्थल में रह रही एक पीड़िता ने वहां कार्यरत कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सेंटर में उसे ना केवल असभ्य व्यवहार और छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा, बल्कि उसे मानसिक प्रताड़ना और धमकियों का भी शिकार होना पड़ा।
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार वह पारिवारिक विवाद के चलते छह दिसंबर 2024 को महिला थाना ऊना पहुंची थी, जहां अगले दिन उसे जिला प्रशासन द्वारा वन स्टॉप सेंटर में अस्थायी आश्रय दिया गया। लेकिन यहां उसकी मुश्किलें और बढ़ गईं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सेंटर में नियुक्त एमपीएच मनीष ने पहले दिन से ही उस पर बुरी नजर रखनी शुरू कर दी। उसने महिला से अभद्र भाषा में बात की और एक बार तो कमरे में आराम करते वक्त उसे अनुचित ढंग से छूने की भी कोशिश की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी ने शहीद पति से किया ऐसा अंतिम वादा, सुनकर भावुक हो गए बुजुर्ग माता-पिता
महिला का दावा है कि जब उसने इसकी शिकायत सेंटर के प्रभारी से की, तो आरोपी ने उसके साथ भी दुव्यर्वहार किया, जिसके साक्ष्य के रूप में वीडियो भी उसके पास मौजूद हैं। यही नहीं, महिला का कहना है कि जब उसने पुलिस चौकी ऊना में शिकायत दर्ज करवाई तो आरोपी ने माफी मांग ली, लेकिन बाद में उसने और भी गंभीर हरकतें कीं।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी निजी जानकारी उसके ससुराल पक्ष को लीक कर दी और लगातार उसके ससुर के संपर्क में रहा। आरोपी से मिल रही जानकारी पर उसका ससुर लगातार उसका पीछा करता रहा। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके ससुर से पैसों और शराब की मांग भी की, जिसके सबूत भी उसके पास मौजूद हैं।
महिला ने यह भी बताया कि आरोपी सेंटर में उसके बच्चों से जबरन सफाई करवाता था, जो बेहद अमानवीय और शर्मनाक है। उसका कहना है कि वन स्टॉप सेंटर जैसी संस्थाएं, जो पीड़ित महिलाओं के लिए सुरक्षा और सहारा का स्थान मानी जाती हैं, वहां इस तरह की घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े करती हैं।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने कहा कि आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायत में लगाए गए आरोप गंभीर हैं और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी।